उत्तरकाशी में मनरेगा विवाद: भाजपा विधायक और पत्नी के नाम पर मजदूरी भुगतान का आरोप

मनरेगा मजदूर के तौर पर दर्ज BJP विधायक का नाम
कांग्रेस का दावा- पत्नी को भी हुआ भुगतान
MLA ने लगाए छवि खराब करने के आरोप
उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दुर्गेश लाल का नाम मनरेगा में मजदूर के तौर पर दर्ज होने का मामला सामने आया है। उत्तराखंड कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विधायक और उनके परिवार के सदस्यों के नाम मनरेगा मजदूर के रूप में दर्ज हैं।
कांग्रेस का दावा है कि विधायक रहते हुए दुर्गेश लाल और उनकी पत्नी के खातों में मजदूरी का भुगतान भी हुआ है। कांग्रेस के अनुसार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत विधायक दुर्गेश लाल और उनकी पत्नी निशा के नाम से जॉब कार्ड दर्ज है। आरोप है कि वर्ष 2021 से 2025 के बीच कुल 11 कार्यों में दोनों के खातों में ₹22,962 की मजदूरी का भुगतान किया गया है।
वो लिस्ट देखिए जिसमें विधायक का नाम विधायक बोले- पहले बना था जॉब कार्ड

इस विवाद पर विधायक दुर्गेश लाल ने स्वीकार किया कि विधायक बनने से पहले उनका मनरेगा जॉब कार्ड बना हुआ था। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। विधायक ने इसे राजनीतिक विरोधियों द्वारा उनकी छवि खराब करने की साजिश बताया।
दुर्गेश लाल ने कहा,
दलालों की दुकानें बंद हो गई हैं, इसलिए कुछ लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं। जब तक मनरेगा का मस्टरोल नहीं निकलता, तब तक किसी भी कार्य में हस्ताक्षर नहीं होते। यह पूरी तरह से मेरी छवि खराब करने का प्रयास है।
खंड विकास अधिकारी बोले- मामला सामने आया है जांच जारी है
मोरी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी शशिभूषण बिंजोला ने बताया कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि संबंधित कार्मिकों से जानकारी मांगी जा रही है। यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई जाती है, तो दोषी व्यक्ति से मनरेगा के तहत जारी पूरी धनराशि की वसूली की जाएगी।



