भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को फिर किया तलब
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। रुड़की के खानपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पार्टी और उत्तराखंड की जनता से माफ़ी मांगने के बाद एक बार फिर आपे से बाहर हो गए हैं, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें तलब किया है।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के वायरल वीडियो का है, जिसने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। वायरल वीडियो में विधायक चैंपियन जुलूस निकालकर समर्थकों का अभिवादन करते तो नजर आ रहे हैं लेकिन काफिले में शामिल उनके समर्थक हथियार लहराते दिखाई दे रहे हैं। जिसे दिल के इमोजी से ढकने का प्रयास किया गया है।
जिस पर एक बार फिर भाजपा अध्यक्ष ने चैंपियन को शुक्रवार को एक बार फिर तलब किया है। 13 माह बाद भाजपा में वापसी करने वाले प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। बुधवार से सोशल मीडिया में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।