ENTERTAINMENT

मिस उत्तराखंड कांटेस्ट 2017 के फर्स्ट लुक आयोजित

  • उत्तराखंड कांटेस्ट 2017 के मेक अप पार्टनर पवित्रा सलोन

देहरादून । हरिद्वार रोड स्थित होटल सॉलिटेयर में कमल ज्वैलर्स द्वारा प्रस्तुत व सिन्मिट कम्युनिकेशंस द्वारा मिस उत्तराखंड 2017 के फर्स्ट लुक का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मिस उत्तराखंड कांटेस्ट 2017 के चीफ पैट्रन पूर्व डीजीपी बी.एस सिद्धू उपस्थित रहे। फर्स्ट लुक में उत्तरकाशी से आंचल नेगी, पौड़ी से अंकिता भट्ट, हिमानी गुसांई व अलिशा चौहान, रूद्रप्रयाग से अनुभा वशिष्ठ, धारचूला से दर्शिका कुटियाल, देहरादून से देवांशी अस्थाना, मनीषा पांडे, मन्नू त्रिपाठी, दिव्यांशी कोहली, राधिका गोयल, रवीना सिंह, साक्षी शर्मा, शिवांगी शर्मा, सृष्टि रावत, सुहानी प्रसाद, तान्या शर्मा, तस्कीन खान, विज्ञानी दुसेगा व वैशाली थापा, कर्णप्रयाग से दिव्या रावत, बागेश्वर से गीता सुरकाली, चमोली से ज्योति कंडारी, हरिद्वार से मोनिका डबराल व नेहा गुसांई, हलद्वानी से नीलम जोशी, टिहरी से निवेदिता लखेरा, रूड़की से रोमा पंडित व सुरभि त्रिवेदी, ऋषिकेश से सौम्या शर्मा व शिवानी सन्डली, अल्मोड़ा से सुष्मिता बिष्ट सहित कुल 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर प्रतिभागियों ने इंट्रोडक्शन राउंड के जरिए अपना-अपना परिचय दिया। आयोजक दलीप सिंधी व राजीव मित्तल ने बताया कि अक्टूबर माह में इसका ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा। ग्रैंड फिनाले तक मिस पर्सनैलिटी, मिस कन्जेनिएलिटी, मिस फोटोजेनिक, मिस ब्यूटीफुल आईज, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस ब्यूटीफुल हेयर, मिस कैटवॉक, मिस टैलेंटेट, मिस बॉडी ब्यूटीफुल, मिस रेडिएंट स्किन, मिस टेन, मिस फ्रेश फेस, मिस डांसिंग क्वीन, मिस बॉलीवुड व मिस मीडिया च्वॉइस आदि राउंड संपन्न करवाए जाएंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मिस उत्तराखंड कांटेस्ट 2017 के मेक अप पार्टनर पवित्रा सलोन है।

उनका कहना है कि इसके अलावा प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले में मिस उत्तराखंड 2017, मिस उत्तराखंड 2017 फर्स्ट रनर अप, मिस उत्तराखंड 2017 सेकेंड रनर अप के खिताब से नवाजा जाएगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »