श्री बदरीनाथ धाम में 7 वर्षों के बाद पहुंचे रिकार्ड श्रद्धालु
बदरीनाथ । चमोली श्री बदरीनाथ धाम में सात वर्ष बाद यात्रियों का रेकार्ड टूटा है। इसे राज्य के लिए सुखद ही कहा जायेगा कि वर्ष 2010 के बाद इस वर्ष अभी तक अधिकतम सात लाख श्रद्धालु बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं। वहीँ रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने से मंदिर समिति को इस वर्ष रेकार्ड आय भी प्राप्त हुई है। अभी तक यात्रियों से 11 करोड़ 50 लाख की आय प्राप्त हो चुकी है।
छह मई को कपाट खुलने के बाद 10 सितंबर तक बदरीनाथ धाम में सात लाख पचास हजार यात्री भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर चुके हैं। इन यात्रियों से 11 करोड़ 50 लाख की आय श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को हुई है।
मंदिर समिति के सीईओ बीड़ी सिंह का कहना है कि मौसम साफ रहने के चलते भी यात्रियों की संख्या वर्तमान समय में बढ़ी है। उन्होंने बताया कि 2010 में साढ़े नौ लाख यात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए थे। उसके बाद इस वर्ष अभी तक साढे सात लाख यात्री यहां पहुंच चुके हैं। कपाट बंद होने तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
वहीं बरसात के बाद एक बार फिर से केदारनाथ यात्रियों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। प्रत्येक दिन एक हजार से दो हजार के बीच यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं।