ENTERTAINMENT
नेहा कक्कड़ की शादी : हल्दी और मेहंदी की रस्मों की सामने आई तस्वीरें

नेहा कक्कड़ की हल्दी और मेहंदी की रस्में

देवभूमि मीडिया मनोरंजन डेस्क
सिंगर नेहा कक्कड़ काफी खुश हैं क्योंकि वे अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। अब सिंगर ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज अपने फेसबुक वाल पर शेयर कर दी हैं।
दिल्ली के मशहूर राजू मेहंदी वाला की टीम ने नेहा कक्कड़ के हाथों पर शादी की मेहंदी लगाई है। राजू मेहंदी वाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की और लिखा, नेहा कक्कड़ जैसी शानदार गायिका के हाथों पर ब्राइडल मेहंदी लगाना हमारे लिए गर्व की बात है।’

नेहा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- #Nehupreet की हल्दी सेरेमनी. फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत ने कलर कोऑर्डिनेट आउटफिट पहने हैं। दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे हैं।

नेहा ने येलो कलर की साड़ी पहनी हैं। इसके साथ उन्होंने फ्लावर जूलरी कैरी की है। न्यूड मेकअप और मैसी बन में वो बहुत सुंदर लग रही हैं। हाथों, पैरों में लगी मेहंदी उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही हैं।

वहीं रोहनप्रीत ने भी येलो कलर के आउटफिट में हैडसम दिखे। नेहा और रोहनप्रीत ने साथ में रोमांटिक पोज भी दिए यहीं। दोनों कपल गोल्स दे रहे हैं।

इससे पहले दोनों के रोका सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच यह फंक्शन सेलिब्रेट किया था।
[videopress AIgm29Ix]

बता दें हाल ही कि नेहा और रोहनप्रीत का साथ में एक गाना भी रिलीज हुआ है। गाने का टाइटल है नेहा दा ब्याह। इस गाने में दोनों साथ में नजर आ रहे हैं। गाने को फैंस ने काफी पसंद किया जा रहा है।