CRIMEWorld News
मरने से पहले बोलता रहा, अपना घुटना हटा लो, मुझे सांस नहीं आ रही है
अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में पुलिस की बर्बरता से एक व्यक्ति की मौत
इस घटना के विरोध में अमेरिका में काफी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं
मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने चार पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया
वॉशिंगटन। अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में पुलिस की बर्बरता से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक व्यक्ति के हथकड़ी लगी हुई है और उसको जमीन पर उल्टा लेटाया हुआ है।
एक पुलिस अधिकारी पांच मिनट से ज्यादा समय तक उसकी गर्दन पर अपना घुटना गड़ाए रहता है, जिससे उस व्यक्ति की मौत हो जाती है। इस घटना के विरोध में अमेरिका में काफी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। मरने वाले व्यक्ति का नाम जॉर्ज फ्लॉयड है। मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने इस मामले में चार पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।
#JusticeForGeorgeFloyd #MichaelRappaport speaks … #GeorgeFloyd died Monday night after pleading with Minneapolis police officers that he could not breathe while he was being detained. The FBI and the Minnesota Bureau of Criminal Apprehension are investigating the incident. pic.twitter.com/6GsTcAV6MD
— Vim Buzz (@vimbuzzgh) May 27, 2020
जॉर्ज पुलिस अफसर से घुटना हटाने को कहता रहा है। करीब 40 साल का जॉर्ज कहता रहा कि ‘‘आपका घुटना मेरी गर्दन पर है, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं… ममा. ममा’’, धीरे-धीरे उसकी हरकत बंद हो जाती है। इसके बाद अफसर कहते हैं ‘उठो और कार में बैठो’ तब भी उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आती। इस दौरान आस-पास काफी भीड़ जमा होती है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है, जहां उसकी मौत हो जाती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने इस घटना पर नाराजगी जताई और बताया कि इन अधिकारियों पर मुकदमा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, अमेरिका में अश्वेत होने का ये मतलब नहीं कि उसे मौत की सजा दे दी जाए। नागरिक अधिकारों के वकील बेन क्रम्प ने कहा कि फ्लायड को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा था। उस पर फर्जी चेक देने और जाली नोट के इस्तेमाल के आरोप थे। यह एक हिंसक अपराध नहीं था, लेकिन ने पुलिस ने अमानवीयता दिखाते हुए पावर का गलत इस्तेमाल कर उसकी हत्या कर दी।
https://twitter.com/RaizaKiana/status/1265867662577422339