UTTARAKHAND

BIG BREAKING NEWS: खनन ने भरे बीजेपी के भंडार, मेरी भी हो जांच: हरक सिंह रावत का बड़ा खुलासा

 

अनीता जोशी ,देवभूमि मीडिया ब्यूरो। उत्तराखंड में आए दिन खनन माफियाओ की गुंडागर्दी के मामले सामने आते रहते हैं. कई बार तो खनन माफियाओं की वजह से सरकार की छवि भी धूमिल हो जाती है. सिर्फ यही नहीं बीजेपी के खुद के कई दिग्गज नेता अवैध खनन जैसे मुद्दों को उठा चुके हैं लेकिन इस बार पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने खनन को लेकर जो बयान दे दिया वो चौंकाने वाला है।

दरअसल जब पूर्व कैबिनेट मंत्री ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत से ये सवाल किया गया कि बीजेपी सरकार यह दावा कर रही है की खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है और अवैध खनन पर रोक लगाई गई है ये कितना सही है? तो इस सवाल पर हरक सिंह रावत ने एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि खनन ने बीजेपी के घर ओर भंडार भर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को चलाने के लिए तीस करोड़ की एफडी बनी है और जब मै बीजेपी सरकार में बन मंत्री था तो मैने भी एक करोड़ से अधिक उसमें पैसा दिया ओर वो सब पैसा मैने भी खनन माफियाओं से लाकर दिया जिसके लिए मेरी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की 30 करोड़ की जो एफडी बनी है उसमें किस किस ने पैसा दिया है अगर ई डी इसपर जांच करे तो पूरी बीजेपी जेल में होगी। मैं भाजपा में जब वन मंत्री था तो मैने रामनगर, हल्द्वानी जाकर सारे खनन के ठेकेदारों से कहा कि दस दस लाख के चेक लाओ और मै भी दोषी हूं उस मामले में। उन्होंने कहा कि खनन होना चाहिए लेकिन तकनीकी तरीके से होना चाहिए । उधम सिंह नगर जाकर देखो तो पट्टे के नाम पर खनन की लूट मचाई हुई। रावत ने कहा कि खनन घोटाला बहुत बड़ा घोटाला है और अगर आज ईडी खनन घोटाले की जांच कर ले तो उत्तराखंड में पूरी भाजपा सरकार जेल में होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »