Uttarakhand

गढ़वाल कमिश्नरी की स्वर्णजयंती पर 29 को त्रिवेन्द्र मंत्रिमंडल की पौड़ी में बैठक

कुछ अलग अंदाज में मनाएगी गढ़वाल कमिश्नरी के 50 वर्ष 

पर्वतीय क्षेत्रों से संबंधित कुछ अहम फैसले ले सकता है त्रिवेन्द्र मंत्रिमंडल 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून: गढ़वाल कमिश्नरी पौड़ी के गठन होने के 50 वर्ष  पर अपनी चहलपहल होने के बाद बीरान हो चुकी पौड़ी पर राज्य सरकार स्वर्ण जयंतीके इस अवसर पर पौड़ी में एक बार फिर वही रौनक लौटाने को तैयार है।  गढ़वाल कमिश्नरी के 50 वर्ष पूरे होने के मौके को त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार 29 जून को पौड़ी में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित करने जा रही है। त्रिवेंद्र सरकार का तीसरा अवसर होगा जब अस्थायी राजधानी देहरादून से इतर किसी पर्वतीय क्षेत्र में मंत्रिमंडल की बैठक होगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कि पौड़ी गढ़वाल कमिश्नरी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 29 जून को पौड़ी में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में मंत्रिमंडल पर्वतीय क्षेत्रों के विकास से संबंधित फैसलों पर मुहर लगा सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले देहरादून से इतर पर्वतीय क्षेत्रों में दो बार त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल की बैठकें हो चुकी हैं। बीते वर्ष टिहरी महोत्सव के उपलक्ष्य में मंत्रिमंडल की बैठक टिहरी में आयोजित की जा चुकी है। त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक गैरसैंण में भी हो चुकी है। गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई थी। इसके अलावा पूर्व की सरकारों के समय भी तीन बार राजधानी देहरादून से बाहर कैबिनेट की बैठकें हो चुकी हैं। पौड़ी में मंडल मुख्यालय होने की वजह से कई मंडलस्तरीय कार्यालय भी वहां हैं।

गौरतलब हो कि पौड़ी में मंडल मुख्यालय समेत पर्वतीय क्षेत्रों में सरकारी कार्यालय होने के बावजूद अधिकारियों की इन कार्यालयों में नियमित उपस्थिति की समस्या अलग उत्तराखंड राज्य बनने के बाद भी बरकरार है। माना जा रहा मंत्रिमंडल पर्वतीय क्षेत्रों की समस्याओं को देखते हुए अहम फैसले ले सकती है।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »