उत्तराखण्ड के पांच शहरों में शहरी नदी प्रबंधन योजना (यूआरएमपी) के विकास हेतु बैठक आयोजित

उत्तराखण्ड के पांच शहरों में शहरी नदी प्रबंधन योजना (यूआरएमपी) के विकास हेतु बैठक आयोजित
उत्तराखंड।
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन0एम0सी0जी0), जल शक्ति मंत्रालय एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ अर्बन अफेयर्स (एन0आई0यू0ए0), आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से उत्तराखण्ड के पांच शहरों (गंगोत्री-यमुनोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी-काठगोदाम एवं रामनगर) में शहरी नदी प्रबंधन योजना (यू0आर0एम0पी0) विकसित की जानी है।
इसी क्रम में अलोक उनियाल, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, रामनगर की अध्यक्षता में यू0आर0एम0पी0 की कार्यसमिति की बैठक नगर पालिका परिषद्, रामनगर में आयोजित की गयी I
अलोक उनियाल, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, रामनगर द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि यू0आर0एम0पी0 को विकसित किये जाने का उद्देश्य यह है कि नदी प्रबंधन के लिए जो कार्य अलग-अलग किये जा रहे हैं, उन्हें एकजुटता के साथ किया जा सके |
उक्त बैठक में एन0एम0सी0जी0 एवं एन0आई0यू0ए0 द्वारा यू0आर0एम0पी0 को तैयार किये जाने हेतु नामित फर्म ली0एसोसिएट्स के चंद्रशेखर सिन्हा एवं राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे के मॉनिटरिंग विशेषज्ञ, रोहित जयाड़ा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए, यू0आर0एम0पी0 के मुख्य उद्देश्यों, वर्त्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए बेसलाइन डाटा, स्वॉट विश्लेषण, अंतर क्षेत्रों के लिए प्लानिंग डिज़ाइन करने के साथ ही यू0आर0एम0पी0 के प्रगति की मॉनिटरिंग के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी |
अमित कुमार, सहायक अभियंता, उत्तराखण्ड द्वारा वर्तमान में रामनगर क्षेत्र की पेयजल सम्बन्धी जानकारी दी गयी, वहीँ शुभ पाण्डेय, अवर अभियंता, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, रामनगर द्वारा अवगत कराया गया कि रामनगर क्षेत्र में सीवर लाइन प्लान को बनाया जा रहा है, जिसके क्रियान्वयन के पश्यात रामनगर में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत अधिष्ठापित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पूर्ण क्षमता से कार्य करेंगे |
अधिशासी अभियंता, सिंचाई खण्ड, रामनगर द्वारा कोसी नदी के फ्लड प्लेन ज़ोन चिन्हिकरण एवं नगर हेतु ड्रेनेज प्लान तैयार करने हेतु अवगत कराया गया, साथ ही वन विभाग, रामनगर. द्वारा भी यू.आर.एम.पी को तैयार करने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया |
बैठक में मनोज कुमार जैन, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग, रामनगर ; राम कुमार, डी.एल.एम. खनन, वन निगम, रामनगर; आयुष नेगी, वैज्ञानिक सहायक, सी. बी. जोशी, मॉनिटरिंग सहायक, उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड़, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी; इन्द्र लाल, डिप्टी रेंजर, वन विभाग, रामनगर एवं राहुल रावत, सभासद, नगर पालिका परिषद्, रामनगर आदि मौजूद रहे |