Uttarakhand

विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को किया गया सम्मानित

  • लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को मिला संगीत अलंकरण सम्मान 
देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नित्यानन्द स्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में खनन तथा शराब माफिया को समाप्त करने में स्वर्गीय स्वामी को हमेशा याद किया जाता रहेगा । इन्होने कहा आज उत्तराखण्ड अपराध मुक्त राज्य है यही कारण है कि देश के कई प्रांतों के लोग उत्तराखंड की तरफ आकर्षित होते रहे हैं और उन्होंने अपना जीवन यहीं बिताने का निर्णय लिया है । उन्होंने स्वर्गीय स्वामी के जीवन पर प्रकाश  डालते हुए कहा कि स्वर्गीय स्वामी ने सिद्ध किया कि स्वच्छता एवं ईमानदारी से भी राजनीति की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में स्वच्छता, ईमानदारी, सर्वहित व निस्वार्थ भाव से कार्य किये जाने चाहिये। 
बुधवार को न्यू कैन्ट रोड स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, जनता मिलन हाॅल में श्री नित्यानन्द स्वामी जनसेवा समिति द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नित्यानन्द स्वामी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान समारोह-2017 आयोजित किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केसरी नाथ त्रिपाठी तथा मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर श्री नित्यानन्द स्वामी जनसेवा समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। श्रीमति एम.के.मान को शिक्षा अलंकरण, श्री मुरलीधर टम्टा को काष्ठ कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये सांस्कृतिक अलंकरण, श्री राजीव घई तथा मोहिन्द्र लाल को उद्योग अलंकरण, लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी को संगीत अलंकरण, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री केदार सिंह फोनिया तथा केबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पन्त को स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान, डा0 आशुतोष माथुर को चिकित्सा अलंकरण से सम्मानित किया। 
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केसरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि स्व0 नित्यानन्द स्वामी एक धैर्यवान, ईमानदार, स्वच्छ छवि वाले, लोकप्रिय व जनसेवा से जुडे़ नेता थे। वह सदैव निजहित के अपेक्षा सर्वहित को प्राथमिकता देते थे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, केबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत, श्री अरविन्द पाण्डेय, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री श्री रमापति शास्त्री, पूर्व मुख्यमंत्री श्री नित्यानन्द स्वामी की पुत्री श्रीमति ज्योत्सना शर्मा, श्री विनायक शर्मा, श्रीमति शुभा वर्मा आदि उपस्थित थे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »