Big news: Police recovered smack worth 13 lakhs! Used to supply in the mountains…
पुलिस ने भारी मात्रा में लाखों की स्मैक बरामद की है। आज एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काठगोदाम पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 138 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेश मौर्य राम मौर्य निवासी अशोक नगर बरेली बताया।
बड़ी खबर: युवाओं के लिए CM धामी का तोहफ़ा! आदेश जारी
पूछताछ में उसने बताया कि बरेली से लेकर हल्द्वानी और पहाड़ी क्षेत्र में सप्लाई करता था इसमें उसके और साथी सम्मिलित है। तस्कर का इतिहास खंगाला जा रहा है।
देहरादून में हुई समिति की 15वीं बैठक, मुद्दों पर सहमति
स्मैक की कीमत 13.80 लाख बताई गई है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है।