देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । देश की 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे मतदान के पहले चरण में उत्तराखंड में गुरुवार को प्रातः सात बजे से मतदान शुरू हो गया। प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धर्मपत्नी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी प्रदेश वासियों से मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने डिफेंस कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को सुबह आठ बजे गढ़ी कैंट स्थित शहीद मेख बहादुर गुरुंग कन्या इंटर कॉलेज में मताधिकार का प्रयोग किया। राज्यपाल ने सभी मतदाताओं, विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महान उत्सव में भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान सबसे बड़ा दान है और सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य है। बिना किसी प्रलोभन में आए निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने सुबह करीब आठ बजे अपना वोट डाला। इस दौरान उनकी बेटी आरुषि उनके साथ पहुंची और उन्होंने भी अपना वोटा डाला। वहीं, महापौर सुनील उनियाल गामा और विधायक गणेश जोशी ने भी सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में खालसा इंटर कॉलेज में बने बूथ पर नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने अपने वाट डाला ।
मतदन से पहले पूर्व सीएम व हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने पूजा अर्चना की। इसेक बाद वह केंद्रीय विद्यालय कैंट रोड हाथीबड़कला में पहुंचे और अपना वोट डाला। इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि लोगों में खासा उत्साह है। इस बार 2014 से ज्यादा लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्र में लाइनों पर लग गए थे। यह इस बात का प्रमाण है कि लोग मन बनाकर आए हैं ।
अल्मोड़ा में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने सुबह 7 बजे दुगालखोला पंचायत भवन पोलिंग बूथ पहुंच कर अपनी पत्नी सोनल टम्टा के साथ सबसे पहले मतदान किया।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेडियाखाल में अपना मतदान किया।
योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कनखल दादू बाग के प्राथमिक विद्यालय में और जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने हरे राम इंटर कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
हरिद्वार योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा देश में अच्छी और मजबूत सरकार के लिए मतदान किया जा रहा है और देश में अच्छी और मजबूत सरकार आनी चाहिए। कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व की महाशक्ति बनेगा और दुनिया उसे विश्व गुरु के नाम से जानेगा
नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपने गृहक्षेत्र रानीखेत में सरस्वती शिशु मंदिर स्थित बूथ पर अपना वोट दिया।
हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार ने ज्वालापुर के म्यूनिसपल इंटर कॉलेज में मतदान किया। पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने अपने पैतृक गांव सीरों के निकटवर्ती रमाड़डांग इंटर कॉलेज बूथ पर मतदान किया।
टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने त्यूणी में अपने माधिकारी का प्रयोग किया।इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
वहीं चमोली जिले के भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय समाजसेवी गंभीर सिंह ने अपने खतेणा बूथ पर मतदान किया और साथ ही प्रथम पांच मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी पीठासीन अधिकारी द्वारा दिया गया। गंभीर बिष्ट 100 साल की उम्र में स्युपुरी गांव की रघुनाथी देवी जी को अपनी पीठ पर लादकर लाये व उन्हें मतदान मतदान करवाया।
इधर सरना प्राथमिक विद्यालय ( बागेश्वर ) में लोकसभा अल्मोड़ा -पिथौड़ागढ़ प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने पंक्ति में लगने के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया।