UttarakhandUTTARAKHAND

मानसी बोलीं! सुविधाएं मिली होती तो मैं पंजाब क्यों जाती..?

Mansi spoke! Had I got the facilities, why would I have gone to Punjab..?

प्रोत्साहन राशि और खेल सुविधाओं को लेकर मंत्री रेखा आर्य की सोशल मीडिया पोस्ट पर वाॅक रेस खिलाड़ी मानसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि 5 साल में सरकार की और से सिर्फ 1.36 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि और खेल सुविधाओं के नाम पर दो ट्रैक सूट ही दिए गए, जबकि मंत्री ने अपनी पोस्ट में मानसी को 2.35 रुपए देने का दावा किया है।

CBSE ने स्कूलों को दी ये चेतावनी, अप्रेल से पहले न करें ये काम

मानसी ने सवाल किया कि यदि ‘उत्तराखंड में सुविधाएं मिल जाती तो वह पंजाब क्यों जाती.?’ हाल ही में पंजाब की एक निजी यूनिवर्सिटी से खेलते हैं! ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मानसी ने गोल्ड जीता था।

यहां प्रशासन ने शुरू की अवैध कब्जो पर ध्वस्तिकरण की बड़ी कार्यवाई, चलाया बुलडोजर

उन्होंने इसके बाद फेसबुक पोस्ट में उत्तराखंड में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 4 फीसदी खेल कोटा और सुविधाएं देने की बात कही थी। एक अख्बार में 17 मार्च के अंत में पदक विजेता मानसिक को ना मदद मिलेगी और ना नौकरी शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई। इसके बाद खेल मंत्री ने सोशल मीडिया पर मानसी को दी गई सुविधाओं का ब्यौरा साझा किया।

बड़ी खबर उत्तराखंड: पंतनगर से इन दो महानगरों के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

खेल विभाग की ओर से हर संभव सहायता का दावा भी किया गया लेकिन हिंदुस्तान से बातचीत में मानसी ने कहा कि उन्हें जितनी सुविधाएं देने की बात कही गई है वो नहीं मिली है। अब मानसी इस प्रकरण के बाद लगातार आ रहे फोन कॉल से भी परेशान हैं। मानसी उत्तराखंड के लिए भी कई पदक जीत चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »