PAURI GARHWALUTTARAKHANDUttarakhand

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुआ उत्तराखंड का वीर पुत्र मनदीप सिंह: मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री ने किया नमन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के मनदीप सिंह (23) ने सरहद पर फर्ज निभाते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। पौड़ी जिले के सुदूरवर्ती गांव सकनोली, चौबट्टाखाल निवासी मनदीप सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गए हैं।

11वीं गढ़वाल राइफल के शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मनदीप की श्हादत की खबर से उनके गांव में मातम पसरा हुआ है। वह पिछले साल दो माह की छुट्टी पर घर आए थे।

मनदीप के शहीद होने की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके बलिदान को शत-शत नमन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा:

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में मातृभूमि के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय, सतपुली, पौड़ी गढ़वाल के श्री मनदीप सिंह नेगी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।

उनका यह बलिदान नौजवानों को देश सेवा के प्रति सदा प्रेरित करता रहेगा।

जय हिन्द, जय भारत

देवभूमि मीडिया उत्तराखंड के वीर पुत्र मनदीप सिंह के बलिदान को नमन करता है । वे हमारे प्रदेश और पुरे देश के लिए सदैव प्रेरणा और साहस का श्रोत रहेंगे ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »