देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।
शिमला | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के राज्य आगमन के दौरान 23 जून को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा टीम और कुल्लू के एसपी गौरव सिंह के बीच हाथापाई हो गई।
कुल्लू के पूर्व एसपी गौरव सिंह और मुख्यमंत्री सुरक्षा कर्मचारियों के पूर्व पीएसओ बलवंत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एएसपी बृजेश सूद को भी कार्यमुक्त कर दिया गया है: हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के राज्य के तीन दिवसीय दौरे के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षाकर्मियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना के एक वीडियो में कुल्लू के पुलिस अधीक्षक को एडिशनल एसपी को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है. मुख्यमंत्री के पीएसओ ने भी SP को लात मारी।
रिपोर्टों के अनुसार, कुल्लू के एसपी और सीएम के सुरक्षा कर्मचारियों के बीच स्थानीय लोगों के एक समूह को अनुमति देने को लेकर तीखी बहस होने के बाद झड़प हुई, जिन्होंने गडकरी के प्रधान मंत्री के रूप में नारे लगाए थे।