”मेजर निराला” देहरादून के नटराज सिनेमा में होगी रिलीज
- अगले सप्ताह से ऋषिकेश, दिल्ली सहित अनेक स्थानों पर एक साथ होगी रिलीज
देहरादून : बहुचर्चित फिल्म मेजर निराला एक जून से देहरादून के नटराज सिनेमा में रिलीज होगी। फिल्म को इसके अगले सप्ताह जून से ऋषिकेश, दिल्ली सहित अनेक स्थानों पर एक साथ रिलीज किया जाऐगा। पोस्टर रिलीज, गाने रिलीज एवं प्रोमों रिलीज करने के पश्चात दर्शकों में फिल्म को लेकर अत्यन्त उत्साह है।
पत्रकारां से बातचीत करते हुये निर्मात्री आरूषी निशंक ने कहा कि यह फिल्म मुख्य रूप से उत्तराखण्ड की महान सैन्य परम्परा सैनिक परिवारों की कठिनाईयों, उत्तराखण्ड में पलायन के कारण खाली होते गांवों, उत्तराखण्ड के अप्रतिम और अदभुत प्राकृतिक सौन्दर्य पर केन्द्रित है।
निर्मात्री आरूषी ने कहा कि डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक (उनके पिता) के उपन्यास पर यह फिल्म बनाई गयी है। डॉ0 निशंक को उत्तकृष्ट साहित्य सृजन के लिये देश और विदेशों में अनेको सम्मान प्राप्त हुये है। इसलिए अपने उत्तराखण्ड की संस्कृति और परम्परा को देश और दुनिया के समक्ष रखने हेतु डॉ0 निशंक के उपन्यास मेजर निराला से बढकर कोई विषय नहीं हो सकता।
आरूषी ने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय इस फिल्म को बनाने में लग गया। दर्शक बेसब्री से इसका इन्तजार कर रहे है। यह फिल्म कई मायनों में अब तक बनी उत्तराखण्डी फिल्मों से एकदम अलग है।
मेजर निराला के गीतकार एवं संगीतकार श्री नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि इस फिल्म के गीत लिखने के लिये उन्हें जब प्लाट दिये गये तो उन्होंने इसे एक चैलेज के रूप में लिया और पूरा अनुभव उढेलते हुये इसका गीत एवं सगीत तैयार किया। नटराज थियेटर में एक जून से मेजर निराला की रोजाना 4 शो प्रदर्शित किये जायेंगे।जिसके लिए आन लाइन टिकट बुकिंग बेबसाइड. ूूण्इववा उल कीवूण्बवउ पर अगिम टिकट बुक करवा सकते है।
निदेशक गणेश वीरान ने कहा कि फिल्म दर्शकों को अत्यन्त पसन्द आयेगी, क्योकिं लम्बे समय पश्चात एक अच्छी फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म में बालीबुड के दो चर्चित कलाकारों हिमानी शिवपुरी एवं श्री हेमन्त पाण्डेय जी द्वार महम्वपूर्ण भूमिकाये अदा की गई है। फिल्म में उत्तराखण्डी फिल्म इन्डस्ट्री के सभी महत्वपूर्ण कलाकारों ने अभिनय किया है। इनमें मुख्य भूमिका में राजेश मालगुडी, निकिता बुटोला के साथ ही महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रमेश रावत, रेखा, आनन्द बिष्ट, लकी कडियाल, महेश प्रकाश, संयोगिता ध्यानी, कुसुम चौहान, सुमन गौड, शोभा रावत, पंकज गैरोला, अरूण, हिमेश, मिथुनदा, पंकज कडारी, मौसम सिलवाणा, विमल बहुगुणा, मनोज, नवाश बहुगुणा, आयुष मंमगाई, गोविन्द राना, सहित अनेक चर्चित कलाकारों ने कार्य किया है।
निदेशक गणेश वीरान, पटकथा सम्वाद डी0पी0 सेमवाल, ऐसोसिएट निदेशक पी0एस0 नेगी, सहायक निदेशक मनोज चौहान, कला निदेशक देवूरावत, राजेन्द्र नेगी, गीत संगीत नरेन्द्र सिंह नेगी, गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, अनुराधा निराला, कैलाश खैर, कैमरा मनोज सती, पार्श्व संगीत वीरेन्द्र सिंह नेगी राही, नृत्य निदेशक दिनेश मोरे, अरविन्द, साउड गोयल कोठियाल, मेकअप नरेन्द्र सिंह, केश सज्जा मिली, एडिटर लोकेश मलिक।
इस अवसर पर निदेशक गणेश बीरान, निर्देशक मनोज चौहान, प्राडक्शन मैनेजर बेचैन कन्डियाल, प्रचार अधिकारी आषुतोष मंमगाई, मनवीर चौहान आदि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।