पुलिस ने घर से प्रेमी संग फरार लड़की पकड़ा तो उसने थाने में ही लगाई फांसी
- दूसरे समुदाय के युवक संग घर भाग गयी थी युवती
देहरादून : रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने घर से दूसरे समुदाय के युवक भागी युवती ने थाना नजीबाबाद के लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस सूचना के देहरादून युवती के घर पहुँचने के बाद युवती घर में कोहराम मच गया। माहौल इतना बिगड़ गया है कि भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी है। लोग आरोपी युवक को फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं। थाने में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
देहरादून रायपुर वाणी विहार से एक प्रेमी युगल 26 मई से फ़रार थे। जिसकी रिपोर्ट थाना रायपुर में दर्ज थी। सोमवार-मंगलवार की रात करीब एक बजे ये दोनों नजीबाबाद में रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहे थे। दोनों की तलाश कर रही रायपुर पुलिस को उनके नजीबाबाद रेलवे स्टेशन में होने की सूचना मिली। जिसके बाद रायपुर पुलिस ने नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी पर पुलिस से संपर्क करके दोनों को हिरासत में लेने को कहा। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने आई। लड़के को पुलिस लॉकअप में रखा गया, जबकि लड़की को लेडीज रूम में रखा गया था।
वहीँ रात में महिला कॉन्स्टेबल कमरे में अंदर से ताला लगाकर सो गईं। इनके सोने के बाद युवती ने दुपट्टे की सहायता से फांसी लगा ली। रात में लगभग 3 बजे युवती के परिजन थाने पहुंचे। उसे लाने के लिए कमरा खोला गया तो उसकी लाश फांसी के फंदे से लटक रही थी। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सीओ नजीबाबाद अरुण सिंह मौके पर पहुंचे और युवती के परिजनों को समझाया। गांव के लोगों का आरोप था कि युवती घर से जींस टाॅप में गई थी तो फिर उसके पास चुन्नी कहां से आ गई और महिला बैरक में युवती को फांसी लगाने के लिए कहां से मेज मिल गया। गांव वालों का आरोप था कि युवती की मौत की साजिश में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हो सकते हैं इसलिए इस पूरे मामले की बडी जांच होनी चाहिए और अपहरणकर्ता को दून लाकर उसे फांसी की सजा दी जाये। ग्रामीणों ने थाने में बवाल करने के बाद तपोवन रोड पर जबरदस्त जाम लगा दिया और साफ अल्टीमेटम दिया कि जब तक अपहरणकर्ता को दून नहीं लाया जाता तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे। फिलहाल पुलिस के लिए युवती की मौत का रहस्य सिरदर्द बना हुआ है और सैकडों ग्रामीणों ने तपोवन रोड जाम कर पुलिस के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रखी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के रायपुर थाना से 26 मई को युवती दूसरे समुदाय के युवक के साथ गई थी। घटना के बाद अब युवती की मौत के बाद देहरादून में युवती के परिजन और हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है। गुस्साएं लोगों ने रायपुर थाने के सामने धरना-प्रदर्शन किया और रायपुर रोड पर जाम लगा दिया। देहरादून के रायपुर थाने के बाहर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने युवती को ले जाने के आरोपी जावेद को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों में कुछ हिंदूवादी संगठनों और भाजपा के नेता भी शामिल हैं।