DEHRADUN

गुलदार ने प्रदेश की दो महिलाओं को बनाया शिकार

अल्मोड़ा के बल्टा में घास लेने गई युवती पर तेंदुए ने किया हमला

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । शनिवार सुबह रायवाला में मवेशी चुगा रही महिला को गुलदार ने निवाला बना डाला। महिला का नाम विमला रावत (65 वर्ष) पत्‍नी स्व सूरत सिंह रावत बताया गया है। घटना के दो घंटे की कॉम्बिग के बाद जंगल में महिला का शव मिला। इस दौरान भी गुलदार महिला के शव को खाने पर जुटा हुआ था तो वनकर्मियों ने फायरिंग कर गुलदार को वहां से खदेड़ा और क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लिया । घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व आक्रोश है।

पुलिस और वन अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, विमला सुबह घर के पास ही जंगल में मवेशियों को चुगाने गई थी। वह घर से कुछ दूर रेल ट्रैक के किनारे बैठ कर मवेशियों की निगरानी कर रही थी कि इस दौरान पास की झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उसपर हमला कर दिया और घसीट कर जंगल की तरफ ले गया। काफी खोजबीन के बाद शव जंगल दे बरामद किया गया। शव के पोस्टमार्टम के लिए अस्‍पताल भिजवाया गया। बता दें कि इस क्षेत्र में आदमखोर गुलदार सक्रिय है और छह साल में अब तक 27 लोगों को निवाला बना चुका है।

वहीं दूसरी तरफ अल्मोड़ा जिले के बल्टा गांव निवासी रीता अपनी सहेलियों और ग्रामीण महिलाओं के साथ घास काटने गई तो तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं तेंदुए ने युवती को उठाकर दूर गधेरे में फेंक दिया। घायल युवती को किसी तरह ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। युवती के सिर और शरीर पर गंभीर चोट आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बल्टा गांव निवासी 23 वर्षीय युवती रीता मेहता पुत्री किशन मेहता गांव की कुछ महिलाओं और सहेलियों के साथ जंगल घास काटने गई हुई थी। इसी दौरान जंगल में छिपे तेंदुए ने रीता पर हमला कर दिया। उसने उसको उठाकर गधेरे में फेंक दिया और खुद भाग गया। रीता की सहेलियों ने तेंदुआ देखते ही गांव की तरफ दौड़ लगा दी।

करीब एक घंटे बाद ग्रामीण युवती को खोजने पहुंचे तो तब तक युवती को गधेरे के पास लीसे का काम कर रहे श्रमिक ऊपर उठा लाए थे। इस दौरान युवती बेहोश पड़ी हुई थी। बाद में ग्रामीणों ने घायल युवती को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार कर रही डॉक्टर सना ने बताया कि युवती के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और सिर में पांच टांके लगा दिए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि शरीर में अन्य जगह पर भी चोट के निशान हैं इनकी जांच की जाएगी। इधर ग्रामीणों ने तेंदुए के हमले में घायल युवती को मुआवजा दिए जाने और तेंदुए को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »