उत्तरकाशी : बीते बीस दिनों से उत्तरकाशी जिले के भ्रमण को पहुंची पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने भैयादूज के अवसर पर मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने नगर के केदार मंदिर, हनुमान मंदिर व शक्ति मंदिर के दर्शन किए और स्थानीय लोगों को भैयादूज की शुभकानाएं दी।
गौरतलब है कि उमा भारती 14 अक्तूबर से गंगोत्री धाम से निजी प्रवास यात्रा पर है। जिसमें वह गंगा किनारे बसे गांवों से गंगा की स्वच्छता और निर्मलता का भी आह्वान कर रही है। मंगलवार को भैयादूज पर्व पर अपने तय कार्यक्रम के अनुसार उमा भारती जिला मुख्यालय उत्तरकाशी पहुंची। इस दौरान उमा भारती ने नगर क्षेत्र के केदार घाट से जल भरकर काशी विश्वनाथ, शक्ति मंदिर, हनुमान मंदिर में जलाभिषेक किया।
मीडिया से बातचीत करते अपनी इस यात्रा के बारे में उमा भारती ने सिर्फ इतना ही बताया कि गंगोत्री से गंगा सागर के लिए उन्होंने अपनी निजी प्रवास पैदल यात्रा शुरू की है। जहां तक वह पैदल जा सकेंगी, वहां तक पैदल जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं वह डोली पर भी चल रही है। वह 14 अक्तूबर को गंगोत्री पहुंची जहां पर उन्होंने गंगा घाट पर पूजा अर्चना करने के बाद मां गंगा के दर्शन किए और पैदल उत्तरकाशी की ओर चल पड़ी। भैरवघाटी, धराली, झाला, जसपुर, सुक्की, डबराणी, भटवाड़ी होते हुए मंगलवार को उत्तरकाशी पहुंची।
यहां उन्होंने केदार घाट पर मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना करने के बाद काशी विश्वनाथ, शक्ति मंदिर व हनुमान मंदिर में जलाभिषेक किया। इस पैदल यात्रा में उमा भारती स्थानीय लोगों से गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को बनाये रखने आव्हान किया।