UTTARAKASHIUTTARAKHAND

यमुनोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा : स्कूली बच्चों से भरी बस पर गिरा मलबा, शीशा तोड़कर अंदर घुसा बोल्डर

उत्तरकाशी।

यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास हादसा हो गया। विकासनगर से 27 स्कूली बच्चों को लाखामंडल दर्शन करवाने लेकर जा रही बस पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आ गिरा। वहीं, बड़ा बोल्डर बस का शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसा। इससे बच्चों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि चालक ने बस को किसी तरह संभाला और साइड लगाया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार, हादसा डामटा के समीप हुआ। यहां राजमार्ग चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिससे पहाड़ी से आया चट्टानी मलबा बस संख्या uk07pa 0039 के ऊपर आ गिरा। मलबा इतना ज्यादा था कि बस का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां लगातार वाहनों को खतरा बना हुआ है। वहीं, थानाध्यक्ष पुरोला दीपक कठैत ने बताया कि घटना से किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं, जिन्हें दूसरी बस से लाखामंडल दर्शन के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »