सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिको के सकुशल रेस्क्यू पर एल पी जोशी ने दी बधाई
ब्रैकिंग-सिलक्यारा टनल में 41 श्रमिकों का सकुशल रेस्क्यू करने पर टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी ने उत्तराखंड के सीएम ओर पीएम मोदी के साथ साथ सभी एजेंसियों और अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया,
टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी ने कहा कि सिलक्यारा टनल को खोलने के लिए जितने भी एजेंसियां काम में लगी थी सबको बधाई देता हूं और भारत सरकार की सभी एजेंसियां जो काम कर रही थी वह यूनाइटेड तरीके से कम कर रही थी इसमें भारत सरकार में प्रधानमंत्री और उनके सलाहकार स्वयं इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे टनल से सभी मजदूरों को बाहर निकलने में जो सफलता हाथ लगी है इसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जितने भी हमारी एजेंसी है जो वहां पर काम कर रही थी जितनी हमारी टीम थी और उन सभी टीमो को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं सभी टेक्निक्स अपनाने के बाद बहुत बड़ी सफलता इसमें पाई है और इसके लिए मैं उत्तराखंड की जनता के साथ-साथ जो ग्राम देवता बोखनाग की बड़ी कृपा रही है इन्हीं सभी के सहयोग से और सारी जनता के सहयोग से और जो एजेंसी वहां पर काम कर रही है उनके सहयोग से यह मिशन सफल हुआ है
सिलक्यारा टनल को खोलने के लिए पांच प्लान पर काम चल रहा था जिसमें एक प्लान टिहरी बांध परियोजना यानी टीएचडीसी को भी दिया गया था और टीएचडीसी ने पहले दिन से ही बडकोट की तरफ से अपने मिशन में टनल खोलने में लग गई थी,टनल का कार्य आगे निर्देश के अनुसार कार्य होंगे।