SPIRITUALITYUTTARAKHAND
भगवान बदरी नारायण आज जायेंगे अपनी माँ मूर्ति को मिलने

ऐतिहासिक होता है माता मूर्ति मेला
भगवान नर-नारायण और उनकी मां मूर्ति का मिलन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
माता मूर्ति मेले का यह है कार्यक्रम
मंगलवार प्रातः 9.30 बजे भगवान बदरीनारायण को दोपहर का राजभोग लगाकर उनके बालसखा उद्धव जी को गर्भगृह से बाहर लाया जाएगा। इसके बाद सुबह 10 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के सानिध्य में बदरीनाथ मंदिर से उद्धव जी की शोभायात्र नाग-नागिन, गजकोटी, इंद्रधारा होते हुए तीन किमी पैदल चलकर माणा पहुंचेगी।
यहां पर रावल माता मूर्ति मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यहां भी भगवान को दोपहर का राजभोग लगेगा। इस राजभोग को माणा गांव के हक-हकूकधारियों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। यहां पर सेना, आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के भंडारे लगेंगे। जबकि, स्थानीय लोगों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद दोपहर दो बजे उद्धव जी की डोली बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। डोली के मंदिर पहुंचने पर अपराह्न तीन बजे मंदिर के कपाट खोले दिए जाएंगे।