NATIONAL

COVID-19 : देश में बढ़ सकती है लॉक डाउन की मियाद !

बढ़ाया जा सकता है लॉक डाउन अप्रैल अंत तक के लिए

पीएम नरेंद्र मोदी लेंगे जल्द ही फैसला

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

मंगलवार (7 अप्रैल) को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है, जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। पिछले 24 घंटे में 5 मौत और 354 नए मरीज सामने आए हैं।

नयी दिल्ली :  कई राज्यों की सरकारों ने अपने -अपने प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने गुजारिश की है कि देश में लॉक डाउन की अवधि को बढाया जाना देश हित में होगा। इससे कोरोना के संक्रमण पर रोक लग सकेगी। 

गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन पर चल रहा है, यह अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। सरकारी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कई राज्यों के अनुरोध के बाद केंद्र सरकार इसकी समय अप्रैल अंत तक के लिए बढ़ा सकती है। माना जा रहा है कि राज्यों की गुजारिश को देखते हुए प्रधानमंत्री जल्द ही अवधि विस्तार की घोषणा कर सकते हैं।

केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कई राज्यों के अनुरोध के बाद केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार लिया जा रहा है। 

इससे पहले कोरोना महामारी और लॉकडाउन के ताजा हालात पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मंत्री समूह की बैठक हुई। इस बैठक में भी लॉकडाउन की समय सीमा को लेकर चर्चा हुई। मंत्रियों का मानना था कि अगर हम लॉकडाउन हटाते भी हैं तो लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए रखना होगा। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन और बस सेवा को सामान्य नहीं किया जाएगा। फ्लाइट सर्विस को भी फिलहाल बंद ही रखा जा सकता है।

अधिकारी ने यह भी बताया कि इस बैठक में जो बातें सामने निकलकर आई है, उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री जल्द ही लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का निर्णय ले सकते हैं।

बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यस से कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक के बाद जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से पूछा गया था कि क्या 15 अप्रैल से देश में लॉकडाउन हट जाएगा तो उन्होंने कहा कि देशहित में जो भी फैसला होगा वह सही समय पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम वैश्विक स्थित पर भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं, देश के कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »