LAW & ORDERs

एक सौ वर्ष पुराना लक्ष्मणझूला पुल आवाजाही के लिए हुआ बंद

Dehradun : अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने बताया कि ऋषिकेश स्थित लक्ष्मण झूला सेतु को आज दिनाँक 12/07/2019 से आवागमन हेतु बन्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पुल वर्ष 1923 में निर्मित हुआ था जो वर्तमान में तत्समय के सापेक्ष अप्रत्याशित यातायात वृद्धि के कारण सेतु काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है एवं सेतु टावर Distressed होने के कारण एक ओर को झुके हुए प्रतीत हो रहे हैं। यातायात घनत्व और अधिक होने के कारण भविष्य में सेतु के क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना है जिसके फलस्वरूप जनहानि की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। डिजाइन टैक स्ट्रक्चरल कन्सलटैंट की आॅबजर्वेशन में निम्नवत् रिपोर्ट प्राप्त हुई हैः-
We observed that most of the bridge parts/components are in FAIL and COLLAPSE condition. This bridge should not be permitted for pedestrian movement from now onwards. The bridge is not a position to sustain any more with the present condition.

It is highly recommended that this bridge should be closed with immediate effect: otherwise any big miss happening may take place at any time.

जिसके फलस्वरूप जनहानि एवं दुर्घटना न हो इस बात को दृष्टिगत रखते हुए लक्ष्मण झूला सेतु को आज दिनाँक 12 जुलाई, 2019 से आवागमन हेतु बन्द कर दिया गया है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Related Articles

Back to top button
Translate »