NATIONAL
कोरोना वारियर्स पर अटैक करने वालों के लिए बने ”सजा-ए-मौत” का बने कानून : हेमंत पांडेय
दूषित मानसिकता का परिचय देने वालों के ख़िलाफ़ बने कड़ा क़ानून
https://youtu.be/e4mdceU_Q_M
‘‘कौथिग फाउंडेशन” की पांडे ने की हौसलाअफजाई
कौथिग फाउंडेशन के केशर बिष्ट ने अपने एक सन्देश में कहा कि एक अभिनेता के नाते यह हेमंत पाण्डेय का हुनर है कि वे अपने किरदार में गहरे उतर जाते हैं और पर्दे पर आपके भाव आपको एक काबिल कलाकार के रूप में स्थापित करते हैं।
उन्होंने कहा बात तब और ऊंची हो जाती है जब कलाकार से जुदा आप एक संवेदनशील किरदार के रूप में वास्तविक जीवन में भी गहरे उतर कर ग़मज़दा हज़ारों लोगों के मन में जीने की गहरी ललक जगा कर लौटते हैं।
उन्होंने कहा हेमंत पांडे जब निज़ी रिश्तों के साथ-साथ सामाजिक पक्ष में भी आपको मुखर होते देखते हैं तो अपनेपन का एहसास लक्ष्य की ओर नई मशाल बन कर रोशन हो उठती है।
उन्होंने श्री पाण्डे का ”कौथिग_फाउंडेशन_मुंबई” साथी संस्थाओं व सामाजिक प्रतिनिधियों की हौसला अफजाई के लिए शुक्रिया किया है और साथ ही उनको बारम्बार नमन भी किया है।