UTTARAKHAND

हार्ले-डेविडसनो मोटरसाइकल्स के लिए नई टायर रेंज लॉन्च

देहरादून । मिशलिन ने मिशलिन के अधिकृत डीलर नेटवर्क के माध्यम से भारतीय रिप्लेसमेंट बाजार में मिशलिन स्कॉर्चर टायर्स की को-ब्रांडेड हार्ले-डेविडसन श्रृंखला की उपलब्धता की घोषणा की। मिशलिन स्कॉर्चर 11 और मिशलिन स्कॉर्चर 31 हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टरो, डायना, वी-रॉडो एवं हार्ले-डेविडसन स्ट्रीटो मोटरसाइकल्स पर ओरिजनल उपकरण के रूप में लगे हुए आते हैं।

यह मिशलिन और हार्ले डेविडसन के वैश्विक अनुबंध का एक हिस्सा है, जिसके तहत ये टायर्स अधिकृत मिशलिन एवं हार्ले-डेविडसन डीलर्स द्वारा बेचे जाएंगे। मिशलिन और हार्ले डेविडसन सन 2008 से वैश्विक साझीदार हैं। कॉमर्शियल मिशलिन अफ्रीका-भारत-मिडिल ईस्ट के डायरेक्टर- टू व्हील्स, प्रदीप जी थम्पी ने कहा कि, ”हमें मिशलिन स्कॉर्चर्स लाकर बहुत खुशी हो रही है, जिसे विशेष रूप से भारत में हार्ले-डेविडसन के दिलेर राइडर्स के लिए डिजाइन और तैयार किया गया है।“

उन्होंने बताया कि, ”हम भारतीय ग्राहकों को हमेशा सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी वाले टायर उत्पाद प्रदान करने का प्रयास करते हैं और हमें खुशी है कि मिशलिन स्कॉर्चर्स भारत के रिप्लेसमेंट बाजार में मिशलिन डीलरशिप के व्यापक नेटवर्क पर उपलब्ध होंगे। आज इन टायरों के शामिल होने के बाद हमारे मोटरसाइकल टायर पोर्टफोलियो में भारत में लीशर मोटरसाइकल की सबसे व्यापक श्रृंखला के लिए उत्पाद उपलब्ध हो गए हैं।“

मिशलिनो स्कॉर्चर 31 – इस टायर रेंज के प्रकार को हाल ही में हार्ले-डेविडसन टुअरिंग रेंज के लिए बतौर ऐक्सेसरी फिटमेंट मंजूर किया गया था। इसे तकरीबन सभी हार्ले-डेविडसनो स्पोर्टस्टरो, और डायना मॉडल्स में मूल उपकरण के रूप में फिट किया गया है। मिशलिन स्कॉर्चर 31 तीन प्रमुख खूबियों को प्रदर्शित करते हैं, जिनमें शामिल है- पकड़, टिकाऊपन और फूर्ती।

इसके विशिष्ट तल्ले को सड़क पर पकड़ बनाने के लिये सोच-समझकर डिजाइन किया गया है और यह पानी को काटते हुए आसानी से आगे बढ़ता है। इसका यौगिक में मिशलिन की अत्याधुनिक सिंथेटिक पॉलीमर्स मिले हैं जो गीली जगहों पर खासतौर से शानदार ग्रिप देता है। बड़े आकारों में ऐरामिड फाइबर्स का इस्तेमाल वजन को बढ़ाये बिना मजबूती की गारंटी देता है।

यौगिकों में इस्तेमाल की गई सामग्रियों और इस टायर की विशिष्ट निर्माण प्रतिक्रियाओं को इस प्रकार संयोजित किया गया है कि एक दमदार एवं टिकाऊ पहिया उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही यह तेज रफ्तार में भी चुस्त हैंडलिंग और उल्लेखनीय स्थिरता उपलब्ध कराता है। ये टायर विशेष एम्प्लीफाइड डेन्सिटी टेक्नॉलॉजी (एडीटी) के साथ आते हैं, जिनमें कठोर, हाई डेन्सिटी कैरकास होता है, जो ज्यादा फुर्ती एवं फीडबैक के साथ पंक्चर से बचाव करता है।

मिशलिन स्कॉर्चर 11 – हार्ले-डेविडसन स्पोर्ट्सटर सुपर लो एक्सपी 1200, वी-रॉडो मसलो और नाइट रॉडो स्पेशल मॉडल्स के लिये बनाई गई पहली रेडियल टायर थी मिशलिन स्कॉर्चर 11 टायर। इसकी प्रेरणा हाइपरस्पोर्ट रेंज से ली गई थी।

इसकी सेमी-स्लिक ट्रेड ग्राउंड के साथ कॉन्टैक्ट पैच को बढ़ाता है और अरैमिड ट्रेड पाइल्स सेंट्रीफ्युगल विकास का प्रतिरोध करते हुये वजन को घटाती है। इसका प्रोफाइल रिस्पॉन्सिव परफॉर्मेंस और हाइ स्पीड पर स्थितरता को सुनिश्चित करता है। इसके मेल में मिशलिन एसआरटी (सिलिका रेल टेक्नोलॉजी) शामिल है, जो नम या गीली सड़कों पर अधिकतम संभावित पकड़ प्रदान करती है और लंबे समय तक चलती है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »