CRIME

ब्रह्मलीन संत माधवाश्रम महाराज के आश्रम प्रबंधक व अन्य संत पर चाकू से हमला, चार गिरफ्तार

मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों हमलावरों को हिरासत में लिया 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश । ब्रह्मलीन संत माधवाश्रम महाराज के मायाकुंड स्थित जनार्दन दंडीवाड़ा आश्रम में हो हल्ला कर रहे चार युवकों को ऐसा न करने को कहने पर आश्रम में रह रहे संत को चाकुओं से  घायल कर दिया गया। इसी दौरान हमलावरों ने आश्रम प्रबंधक  को भी घायल कर दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि  दोनों घायल संतों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

घटना बुधवार सुबह की है जब दंडी बाड़ा आश्रम में सुबह साढ़े दस बजे पूर्व प्रबंधक उपेंद्र शर्मा निवासी लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश किसी बात पर हल्ला कर रहा था। वहां मौजूद आश्रम के संत विज्ञानानंद तीर्थ ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो उपेंद्र ने उनके गले में चाकू रख दिया।

जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां रह रहे अन्य लोगों ने उपेंद्र को रोका तो उसने चाकू स्वामी विज्ञानानंद तीर्थ के पेट में घोप दिया। इस बीच वहां पहुंचे आश्रम के प्रबंधक केशव स्वरूप ब्रह्मचारी पर भी उपेंद्र और उसके तीन साथियों ने चाकू से हमला कर दिया।

वहीं मौके पर मौजूद आश्रम में शिक्षा ले रहे अजय शर्मा और सनी ने बताया कि 15 जुलाई को उक्त चार युवक आश्रम में गुरु पूर्णिमा के लिए आए थे।आज सुबह करीब 10:00 बजे किसी बात को लेकर चारों महाराज विज्ञानानंद तीर्थ से झगड़ने लगे। इस दौरान युवकों ने चाकू निकाल लिया और महाराज जी पर वार करने का प्रयास किया। इसी बीच शिष्यों ने बीच-बचाव किया, लेकिन हमलावर चाकू मारने में सफल रहे। 

इस पर आसपास मौजूद लोगों ने इन चारों हमलावरों को पकड़ लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची चारों को हिरासत में ले लिया गया है। घायल विज्ञानानंद तीर्थ और केशव स्वरूप ब्रह्मचारी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना से जुड़े कारणों की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »