लच्छीवाला: महंगाई का झटका, 1 अप्रैल से इतना देना होगा टोल टैक्स
Lachhiwala: Shock of inflation, toll tax will have to be paid from April 1
देहरादून : 1 अप्रैल से वाहन चालकों को महंगाई का झटका लगने जा रहा है लच्छीवाला टोल प्लाजा की ओर से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेश का हवाला देते हुए नए रेट की सूचना जारी की गई है।
बड़ी खबर: इस तारीख तक नहीं लौटने पर इन शिक्षकों को किया जाएगा निलंबित
वाहनों की श्रेणी के हिसाब से ₹5 से ₹40 तक की बढ़ोतरी की गई है टोल महंगा होने से यात्री किराया और माल भाड़ा बढ़ सकता है रोडवेज बसों में भी किराया बढ़ सकता है निजी चालक ही नहीं बस टैक्सी से सफर करने वाले यात्रियों पर भी असर पड़ेगा लछीवाला में फरवरी 2021 में टोल प्लाजा शुरू हुआ था।
टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर दायरे में लोगों के निजी वाहनों के लिए मासिक पास की व्यवस्था है 2021 में इनका मासिक पास ₹275 में बनता था जो 2022 में ₹40 बढ़कर ₹315 हो गया था अब 1 अप्रैल से ₹15 की बढ़ोतरी के बाद यह ₹330 में बनेगा।
Big News उत्तराखंड: इन शिक्षकों को छुट्टी का वेतन देने के निर्देश
हालांकि जिले के कमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स में कुछ राहत मिलेगी देहरादून जिले में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों को कुछ श्रेणियों में टोल टैक्स की तरह नहीं बढ़ी है इससे दूर से डोईवाला के बीच चलने वाले सार्वजनिक वाहनों के चालकों को राहत मिलेगी कार जीप और हल्के कमर्शियल वाहनों का टोल टैक्स नहीं बना है लेकिन 2xl बस और ट्रक का टेक्स्ट ₹165 से बढ़ाकर 170 3xl बस और ट्रकों का 180 से बढ़ाकर 185 कर दिया है।