CAPITALNATIONALSTATESUTTARAKHAND
कुम्भ मेला 2021: निर्धारित समय पर होगा कुम्भ : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

कुम्भ मेले के आयोजन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री ने की चर्चा
इस वर्ष भी आयोजित होगी छड़ी यात्रा, धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग को नामित किया गया नोडल विभाग
कुम्भ मेले के आयोजन में परम्पराओं एवं मर्यादाओं का होगा अनुपालन
सभी निर्माण कार्य 15 दिसम्बर से पूर्व हो पूर्ण- अधिकारियों को दिये निर्देश
[videopress FaYO5cnd]
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कुम्भ मेले की बैठक में पहुंचे अखाडा परिषद् के अध्यक्ष की बिगड़ी तबियत
महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल पहुँचाया गया
देहरादून : वर्ष 2021 में हरिद्वार में आयोजित होनेवाले कुम्भ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ बैठक के दौरान अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी की तबियत बिगड़ने पर उन्हें महंत इन्देश हॉस्पिटल भेजा गया है जहाँ चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं ।
मंत्री मदन कौशिक ने मीडिया को बताया कि बैठक की समाप्ति होने ही वाली थी कि अचानक अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के सीने में दर्द की शिकायत हुए जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस से महंत हॉस्पिटल भेजा गया है, जहाँ डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष भी सभी अखाड़ों के सहयोग से छड़ी यात्रा आयोजित की जायेगी धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग इसका नोडल विभाग होगा। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले को भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित किये जाने के लिये लगातार बैठकें की जाती रही हैं। कोविड के कारण उत्पन्न समस्याओं का तत्समय आभास नहीं था। पूरा विश्व इस संकट का सामना कर रहा है। इससे सभी स्तरों पर कार्यों की गति में अवरोध पैदा हुआ है उन्होंने कहा कि इस दौरे से भी हम निजात पायेंगे तथा संतों के आशीर्वाद से इस आयोजन को बेहतर तरीके से सम्पन्न कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में देश काल व परिस्थिति के अनुसार भी निर्णय लिया जायेगा। आगे स्थितियां कैसी होगी, इसका पूर्वानुमान लगाया जाना कठिन है। 


