कोश्यारी ने अपनी ही सरकार को नगर निकायों के परिसीमन पर घेरा
अल्मोड़ा : प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार में सरकार विरोधियों की चोक पर चढ़ने वाले विधायक प्रणव चैंपियन का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब अपनी ही सरकार को पार्टी के नैनीताल क्षेत्र के सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने नगर पालिकाओं के परिसीमन को लेकर कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि नगर पालिका के परिसीमन में कुछ कमियां रह गई हैं। प्रस्तावित गांवों में से कुछ गांवों को छोडऩे का सरकार का निर्णय ठीक नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा अधिकारियों ने मानकों से हटकर परिसीमन किया है। अब वे मुख्यमंत्री से नए सिरे से परिसीमन के लिए वार्ता करे इसमें सुधार की बात रखेंगे ।
नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह पहले से विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य को नगरीकृत करने के हिमायती रहे हैं। लेकिन वर्तमान सरकार ने परिसीमन मानकों के आधार पर नहीं किया।