DEHRADUNUttarakhandweather

उत्तराखंड : इन 7 जिलों में आज गर्जन के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून : उत्तराखंड के सात पर्वतीय जिलों में आज (बुधवार) को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उधमसिंह नगर. नैनीताल. पिथौरागढ़ .चंपावत तथा अल्मोड़ा जनपदों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : इस विभाग में हुए बंपर तबादले, देखें आदेश

मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में सतर्कता बरतने के साथ डंगोली में 66.5 नैनीताल में 56.5 कोटद्वार में 54 हल्द्वानी में 43 लैंसडाउन में 38 पंतनगर में 37 डीडीहाट में 35 बाजपुर में 34.5 रायवाला में 31 नीलकंठ में 30.5 गरुण में 29 जसपुर में 27.5. ऋषिकेश में 26.5 कालाढूंगी और नैनीडंडा में 25.5. रानीमाजरा में 24.5 तथा भीमताल में 22 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है।

उधर उत्तराखंड के सात पर्वतीय जिलों में आज (बुधवार) को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से नैनीताल, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

अन्य जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की कई दौर की बारिश होने के आसार है। इसके अलावा विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कें और राजमार्गाें के अवरुद्ध होने की संभावना जताई है। इसके अलावा विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कें और राजमार्गाें के अवरुद्ध होने की संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »