ENTERTAINMENT

हिंदी फिल्मों के सुपरहिट संगीतकार और गायक सुरेश वाडेकर ने लोकगायक नेगी जी से मुलाकात पर क्या कहा जानें

नेगी जी मेरे 25 -30 साल पहले के हैं संगीतकार : सुरेश वाडेकर 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

मुंबई : उत्तराखंड के लोकगायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी  के निर्देशन में सुपरहिटगढ़वाली गीत – ”ता छुमा” और ”अपणी तौं शरम्यलि आँखयों” में गाने के बाद हिंदी फिल्मों के सुपरहिट संगीतकार और गायक सुरेश वाडेकरसे लगभग 30 सालों बाद मुम्बई में मुलाकात हुई।

इस अवसर पर सुरेश वाडकर आजीवसान म्यूजिक अकादमी में श्री सुरेश वाडेकर ने श्री नेगी का स्वागत करते हुए कहा किये मेरे 25 -30 साल पहले के संगीतकार है जिन्होंने मेरे दो गाने इन्होने रिकॉर्ड किये थे गढ़वाली में , इस अवसर पर श्री नेगी ने गढ़वाल और कुमायूं की जानकारी देते हुए कहा कि वे उनसे मिलने आये थे। उन्होंने राजकपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली का ”हुस्न पहाड़ों का” गीत का जिक्र करते हुए कहा कि सुरेश वडेकर की संगीत की विधा सिखाने को प्रयासरत हैं।

उन्होंने श्री वाडेकर द्वारा दिए गए सम्मान पर उनको धन्यवाद किया और कहा जो सम्मान और प्यार दिया उनकी इस सरलता के लिए हम उनके आभारी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »