UTTARAKHAND
कैसे और क्यों जागेगा ग्राहक जब उपभोक्ता न्याय का हाल हो बदहाल

राज्य उपभोक्ता आयोग का हाल बदहाल
साल में आधे कार्य दिवसों में नहीं हो रहा काम
आयोग में 7 वर्ष से पुरानी 119 अपीलें व 12 परिवाद लम्बित
14 अपीलें, 2 परिवाद तो 10 वर्ष से भी अधिक समय से लम्बित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड में उपभोक्ता न्याय का हाल बदहाल है। उपभोक्ता न्याय की सबसे बड़ी अदालत राज्य उपभोक्ता आयोग में वर्ष में आधे से अधिक दिन अपील व परिवादों की सुनवाई का काम नहीं हो रहा है। यह खुलासा राज्य उपभोक्ता आयोग के लोक सूचना अधिकारी द्वारा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।