DEHRADUNUTTARAKHAND

सड़क धंसने से रुकी केदारनाथ यात्रा, प्रशासन ने मार्ग किया बंद

रुद्रप्रयाग

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा एक बार फिर बाधित हो गई है। रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग के बीच बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा और बोल्डर आ गए हैं। इसके चलते यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे के अनुसार मुनकटिया और गौरीकुण्ड के बीच करीब 50 से 70 मीटर सड़क का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यही नहीं, वैकल्पिक पैदल मार्ग भी पूरी तरह टूट चुका है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे इन दो-तीन दिनों तक किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा करें।

गौरीकुंड की ओर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए SDRF और NDRF की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। वैकल्पिक पैदल रास्तों की तलाश की जा रही है, ताकि यात्रियों को सोनप्रयाग की ओर सुरक्षित लाया जा सके। रास्ता कब खुलेगा, इसकी जानकारी रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए साझा की जाती रहेगी।

अक्षय प्रल्हाद कोंडे, एसपी रुद्रप्रयाग।

Related Articles

Back to top button
Translate »