- भैया दूज के दिन बंद होंगे बाबा केदार के कपाट
उखीमठ : द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के दिन 21 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा विजयदशमी के दिन द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद करने की तिथि निकाली जाएगी।
बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि परंपरा के अनुसार हर वर्ष की भांति इस बार भी केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के दिन बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही द्वितीय और तृतीय केदार के कपाट बंद करने की तिथि 30 सितंबर को विजयदशमी के दिन पचांग गणना के बाद तय की जाएगी।
उन्होंने बताया कि द्वितीय केदार के कपाट बंद होने की घोषणा ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर और तृतीय केदार के लिए यह घोषणा मक्कूमठ में की जाएगी।