NATIONAL

केदारनाथ धाम के कपाट 21 अक्टूबर को होंगे शीतकाल के लिए बंद

  • भैया दूज के दिन बंद होंगे बाबा केदार के कपाट 

उखीमठ : द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के दिन 21 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा विजयदशमी के दिन द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद करने की तिथि निकाली जाएगी।

बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि परंपरा के अनुसार हर वर्ष की भांति इस बार भी केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के दिन बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही द्वितीय और तृतीय केदार के कपाट बंद करने की तिथि 30 सितंबर को विजयदशमी के दिन पचांग गणना के बाद तय की जाएगी।

उन्होंने बताया कि द्वितीय केदार के कपाट बंद होने की घोषणा ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर और तृतीय केदार के लिए यह घोषणा मक्कूमठ में की जाएगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »