केदारनाथ तीर्थयात्रियों से होटल स्टाफ ने की मारपीट, बचाव में आए पुलिसवाले को भी जड़ा थप्पड़
गुप्तकाशी : केदारनाथ में मंगलवार को होटल में हुए विवाद में एक होटल मालिक और उसके कर्मियों ने तीर्थयात्रियों की जमकर पिटाई कर दी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मी ने होटल कर्मियों को समझाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा।
पुलिस कर्मी को तमाचा ही नहीं जड़ा बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ डाली। मामले में केदारनाथ पुलिस चौकी में तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं। पहला और दूसरा मुकदमा यात्रियों और पुलिस कर्मी ने होटल मालिक, उसके दो कर्मियों और तीन अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है, जबकि तीसरा मुकदमा होटल मालिक ने पुलिस कर्मी के खिलाफ दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक घटना गत दिवस मंगलवार की है जब बिहार के बल्ड़ीहा, जयनगर, मधुबनी से राम चंद्र राय, अवध किशोर शाह, बीरेंद्र शाह, मिश्री लाल चौधरी, देव करण राय, राम शरण राय और राज कुमार चौधरी बाबा केदार के दर्शनों को मंदिर पहुंचे थे। पूर्वाह्न 11 बजे बाबा के दर्शन के उपरांत वे सभी मंदिर से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे पैदल मार्ग पर एक होटल में चाय, नाश्ता के लिए बैठे।
तभी एक यात्री ने अपनी बोली में पानी का गिलास लाने को कहा, जिससे होटल कर्मी भड़क गया और यात्री से बहस करने लगा। बहस बढ़ने पर होटल कर्मी ने यात्री को थप्पड़ जड़ दिया, यही नहीं होटल के दूसरे कर्मी ने लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए, जिससे यात्री जमीन पर गिर गया।
दूसरा यात्री अपने साथी को बचाने को बढ़ा तो होटल कर्मी ने उसकी गाल पर जोर का घूंसा जड़ दिया। तभी तीसरा यात्री दौड़ता हुआ मंदिर में पहुंचा और वहां लाइन को व्यवस्थित करने में जुटे पुलिस कर्मी से बचाने की गुहार लगाई।
पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचा। उसने होटल कर्मियों को समझाने की कोशिश की तो वह पुलिस कर्मी से ही उलझ पड़े। इसी बीच पीछे से किसी ने पुलिस कर्मी के गाल पर तमाचा जड़ दिया। जब तक पुलिस कर्मी समझ पाता, दो अज्ञात लोग जवान की वर्दी फाड़ने पर आमादा हो गए। पुलिस कर्मी को चोटें भी आई हैं।
शोर-शराबा सुनते ही वहां मौजूद अन्य यात्री और तीर्थ पुरोहित समाज के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। तीर्थ पुरोहितों ने होटल मालिक के समर्थन में हंगामा काटा। थाना चौकी प्रभारी विपिन चंद्र पाठक ने मौके का जायजा लिया। इस दौरान पीड़ित यात्री ने होटल मालिक पर 11 हजार रुपये लूटने का आरोप भी लगाया।
इसके बाद पीड़ित यात्री ने होटल मालिक और उसके दो कर्मियों पर गाली-गलौज, मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं, पुलिस कर्मी ने भी तीन अज्ञात के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, मारपीट और वर्दी फाड़ने के आरोप में चौकी में मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं, होटल मालिक ने भी पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि एक होटल कर्मी को भी चोट आई है, जिसका मेडिकल कराया गया है। चौकी प्रभारी पाठन ने बताया कि तीनों मुकदमों में जांच शुरू कर दी गई है।
मामले में पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग प्रहलाद मीणा ने बताया कि केदारनाथ में यात्रियों के साथ मारपीट का मामला गंभीर है। इन्हीं यात्रियों के सहारे यात्रा चल रही है। जो भी व्यक्ति यात्रा का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। तीनों मुकदमों में गंभीरता से जांच की जाएगी। दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस जवान के साथ भी मारपीट और वर्दी फाड़ने की कोशिश की गई है।