इमरजेंसी लेंडिंग के समय नेपाली विमान में लगी आग, पायलट की मौके पर मौत

काठमांडू : नेपाली सेना का एक मालवाहक विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में विमान के मुख्य पायलट की मौत हो गई है। सह पायलट और विमान के इंजीनियर की को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
नेपाल से मिली जानकारी के अनुसार वहां के बाजुरा जिले में सुर्खेत से हुम्ला की तरफ जा रहे नेपाली सेना के इस विमान को मौसम खराब होने के कारण के कोल्टी एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।
लेकिन उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के दो सदस्यों के अतिरिक्त एक इंजीनियर भी सवार था। उतरते ही इसमें आग लग गई। विमान में सवार मुख्य पायलट कैलाश गुरुंग की मौके पर ही मौत हो गई।
सहायक महिला पायलट अनिता आलेमगर और इंजीनियर पूर्ण बहादुर खड़का को गांव वाले और एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने विमान से बाहर निकाला। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। एयरपोर्ट के प्रहरी नायब निरीक्षक लोक सिंह भाट ने बताया कि दोनों को प्राथिमक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।