ALMORA
कौशानी में देशी-विदेशी सैलानियों का आना शुरू

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कौसानी । नए साल के जश्न और और खुशनुमा बनाने के लिए कौसानी में पर्यटकों का आवागमन शुरू हो गया हैं। इन दिनों पूरा शहर सैलानियों की चहलकदमी से गुलजार हैं।पहाड़ की सुरम्य वादियों में बसा कौसानी इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां देशी-विदेशी सैलानियों का आना शुरू हो गया है। इन दिनों यहां सभी होटल, रेस्टोरेंट पैक हो गए हैं। सभी होटलों में एक सप्ताह पहले से ही एडवांस बुकिंग हो गई है। कौसानी की सुरम्य वादियां आकर्षण का केंद्र तो रहती ही है। वहीं यहां से दिखने वाला सूर्योदय और सुर्यास्त लोगों को सम्मोहित करता है। मौसम साफ होने पर त्रिशूल पर्वत भी सुंदर व मनमोहक दिखाई देता है।यहां पहुंचे देशी-विदेशी पर्यटकों ने बताया कि यहां का मौसम काफी अच्छा है। ठंड जरूर है लेकिन यहां हरियाली यहां से दिखने वाला लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
इधर व्यापार संघ अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होने दी जाती है। उनकी सुविधाओं का पूरा ख्याल किया जाता है। अगर किसी को परेशानी होती है तो हरसंभव मदद भी की जाती है। वहीं गरुड़, कपकोट, बागेश्वर भी सैलानी पहुंचे रहे है। यहां धाद्दमक पर्यटन के लिए लोग आते है। बैजनाथ, बागनाथ मंदिर में भी पर्यटकों की चहलकदमी दिखाई दे रही है।


