Uttarakhand
केदारनाथ में श्रद्धालुओं सहित 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित चौकियों पर आइटीबीपी के जवानों ने किया योग

-
आइटीबीपी के हिमवीरों ने किया योगाभ्यास
-
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं और लोगों ने किया योगाभ्यास
-
उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के सीमान्त इलाकों तक किया गया योग
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को इंडो-तिब्बतन बार्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) के जवानों ने देश के विभिन्न भागों में अपनी तैनाती के स्थानों पर योग किया। हिमालयी उच्च तुंगता (हाई एल्टीट्यूड) के सीमावर्ती इलाकों में स्थित बल की अग्रिम चैकियों पर भी जवानों ने उत्साहपूर्वक योग किया। लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम व अरूणाचल प्रदेश में स्थित बल की वाहिनियों के जवानों, महिला कार्मिकों एवं उनके परिवारों द्वारा संयुक्त रूप से योग में भाग लिया गया। आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बल के लगभग 50 हजार जवानों ने योग में भाग लिया, जिसमें लद्दाख क्षेत्र के ऐसे स्थान भी शामिल हैं, जिनकी ऊंचाई 19000 फीट और तापमान माइनस में होता है। सिक्किम में ओ.पी. दोरजिला (18750 फीट), रोहतांग पास (13000 फीट), उत्तराखंड में वसुधरा ग्लेशियर तथा अरूणाचल प्रदेश के बीहड़ वर्षा जंगलों तथा नदी तटों आदि पर भी योग किया गया। इसके अलावा आईटीबीपी के जवानों ने देश के विभिन्न 28 चिह्नित शहरों में आयोजित किए गए योगाभ्यासों में भाग लिया।