ITBP जवान को मिली आजीवन कारावास की सजा
- जवान ने अपने अधिकारी पर गोली चलाकर मौत के घाट उतारा था
देहरादून : लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (आईएएस एकेडमी) मसूरी में दो साल पहले पूर्व हुए हत्याकांड में आईटीबीपी के जवान को न्यायालय ने मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुना दिया है। जवान ने सरकारी रायफल से अपने ड्यूटी अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि बीच-बचाव में आया एक अन्य जवान भी घायल हो गया था। देहरादून में एडीजे तृतीय अजय चौधरी की अदालत 24 मार्च दोषी जवान को दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रखा था।
शासकीय अधिवक्ता जेके जोशी के अनुसार 10 जुलाई 2015 की शाम छह बजे मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आईटीबीपी के जवान कांस्टेबल चंद्रशेखर निवासी ग्राम हररोट तहसील जयसिंहपुर कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) ने इस घटना को अंजाम दिया। चंद्रशेखर ने अपने सीनियर दारोगा सुरेंद्र लाल पुत्र आत्माराम शर्मा निवासी 34 बटालियन आईटीबीपी को गोली मार दी। इसके चलते सुरेंद्र की मौत हो गई। बीच-बचाव के दौरान जवान अख्तर हुसैन पुत्र असलम खान निवासी 34 बटालियन आईटीबीपी घायल हुआ था।
घटना के बाद चंद्रशेखर राइफल और 70 कारतूस लेकर फरार हो गया था। उसने दो दिन बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 34 थाने इलाके के एक पार्क में पकड़ा गया था । मामले की कोर्ट में सुनवाई के दौरान कुल 23 गवाह पेश हुए। बचाव पक्ष की ओर से एक भी गवाह नहीं आया। 24 मार्च को अदालत ने गवाहों के बयान और साक्ष्यों के मद्देनजर आईटीबीपी जवान चंद्रशेखर को हत्या का दोषी करार दिया था। अब मंगलवार को न्यायालय ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया। सजा सुनाते वक्त चंद्रशेखर न्यायालय में मौजूद रहा। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
- पिट्ठू परेड सजा का लिया बदला
सुरक्षा के लिहाज से अतिसंवेदनशील आईएएस अकादमी मसूरी की सुरक्षा का जिम्मा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पास है। यहां जवानों के बीच हुई गोलीबारी ने कई सवाल खड़े हुए थे। मामले की जांच में सामने आया था कि आईटीबीपी कांस्टेबल चंद्रशेखर ड्यूटी के दौरान मोबाइल प्रयोग करता था, जिसे अनुशासनहीनता मानते हुए उपनिरीक्षक सुरेंद्र ने चंद्रशेखर को दो दिन की पिट्ठू परेड की सजा सुनाई थी। इससे खफा होकर ही उसने 10 जुलाई की शाम अपनी सर्विस एलएमजी से सुरेंद्र पर गोली चला दी थी। घटना के बाद वह पूरी रात मसूरी के जंगल में छिपा रहा और अगले दिन तड़के भागकर चंडीगढ़ चला गया था।
- बहन की शादी की बात कहकर मांगी थी मोहलत
एडीजे थर्ड अजय चौधरी की अदालत ने आईटीबीपी के जवान चंद्रशेखर ने दोषी ठहराए जाने के बाद सजा के लिए 31 मार्च तक की मोहलत मांगी थी। सुनवाई के दौरान आरोपी चंद्रशेखर के पैर कांपते रहे और वह बार-बार अपना चेहरा साफ कर रहा था। चंद्रशेखर ने कोर्ट में कहा कि इस महीने अंत में उसकी बहन की शादी है। रिश्ते पर कोई फर्क न पड़े इसलिए सजा 31 मार्च के बाद सुनाई जाए। हालांकि कोर्ट ने साफ किया कि इस मामले में फैसला हो चुका है और अब सजा को रोक पाना संभव नहीं है।
- छीना झपट्टी में चली गोली : चंद्रशेखर
पूरे मामले में सुनवाई के दौरान चंद्रशेखर पहली बार कोर्ट के सामने बोला। उसे दोषी ठहराए जाने से पहले कोर्ट ने चंद्रशेखर से पूछा कि क्या वह कुछ कहना चाहते हैं तो चंद्रशेखर ने अपना पक्ष रखा। वह बोला कि उसकी किसी जवान या अधिकारी से कोई रंजिश नहीं थी। चंद्रशेखर ने बताया कि घटना वाले दिन दारोगा सुरेंद्र लाल ने उसे चाय बनाने को कहा। चाय बनाने के बाद दरोगा ने उसे चाय परोसने के लिए कहा, लेकिन चाय देने के बजाय वह असलहा उठाकर ड्यूटी पर जाने लगा। तभी गुस्से में सुरेंद्र लाल उससे असलहा छीनने लगा, छीना-झपट्टी में ही एलएमजी का ट्रिगर दो बार दब गया और छह गोलियां चलीं। इसमें सुरेंद्र लाल की मौत हो गई।
- जवान अख्तर के पेट में आज भी मौजूद है गोली
घटना के चश्मदीद गवाह जवान अख्तर हुसैन ने कोर्ट को बताया कि उसको तीन गोलियां लगी थीं। जिसमें चिकित्सकों ने दो गोलियां निकाल दी थीं, लेकिन अभी भी एक गोली पेट में ही है। अख्तर हुसैन भी इसी बटालियन का सिपाही हैं। घटना के बाद पूरी यूनिट को अकादमी से हटा दिया गया था। इस समय यूनिट नैनीताल में तैनात है।