CRPF और SSB भी जल्द ही शुरू करेंगे स्वास्थ्य सेवाएं
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने प्रसन्नता जताते हुये बताया उत्तराखंड की जनता को आइटीबीपी के चिकित्सकों के माध्यम से उपचार सेवाओं का शुभारंभ हो गया है।
श्री बलूनी ने बताया आज उन्हैं आइटीबीपी के डीजी श्री पसनन्दा ने सूचित किया उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के मातली और चमोली जनपद के जोशीमठ में आइटीबीपी के चिकिसकों द्वारा सिविलियन्स ( आम नागरिकों ) के लिये उपचार प्रारंभ हो गया है। आइटीबीपी की ओर से सांसद बलूनी को वे चित्र भी प्राप्त हुये जिनमें चिकित्सकों द्वारा आम जनता का उपचार किया जा रहा है।
राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों की जनता को उपचार देने का यह प्रयास जनता को भारी राहत देने वाला है। इसके लिए उन्होंने गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी और आईटीबीपी का आभार जताया। श्री बलूनी ने कहा कि शीघ्र ही सेना और अर्ध सेना अन्य बलों (सीआरपीएफ व एसएसबी) के द्वारा भी आम जनता को ओपीडी सुविधायें प्रारंभ हो जाएगी। फिलहाल उक्त सेवा सप्ताह में दो दिन प्रदान की जाएंगी और समीक्षा के बाद नया कार्यक्रम जारी होगा
श्री बलूनी ने कहा कि उन्होंने सेना और अर्धसेना को सुझाव दिया है कि सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से सामान्य नागरिकों के उपचार हेतु परिसर की सीमा पर अलग से कक्ष की स्थापना करें, जहां वह ओपीडी सेवा प्रदान कर सकें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !