- -भाजपा ने सुनील उनियाल ”गामा”पर खेला दांव !
- निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने 7 नगर निगम में मेयर के प्रत्याशी किये घोषित
- -कांग्रेस से दिनेश अग्रवाल समेत 11 ने की नामांकन पत्रों की खरीदारी
- -नामांकन के पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । भाजपा ने निकाय प्रत्याशियों कि सूची की जारी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देशानुसार नगर निगम के मेयर, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की निम्नवत घोषणा की जाती है। –
कोटद्वार में नीतू रावत,हल्द्वानी जोगेंद्र रौतेला,काशीपुर ऊषा चौधरी,रुद्रपुर रामपाल सिंह,ऋषिकेश अनिता मंगाई बनाई गई मेयर प्रत्याशी
- -मेहंदीरत्ता को कई संगठनों ने घोषित किया मेयर पद का प्रत्याशी
जन सरोकारों से जुड़ी संस्थायें व उनके प्रतिनिधियों के साथ ही ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ लोगों द्वारा हिन्दी भवन मे एक बैठक आहूत की गईं, जिसमें निगम के चुनाव को लेकर चर्चा की गईं कि देहरादून मेयर के पद के लिये एक स्वच्छ ओर बेहतर उम्मीदवार को चुनाव मे उतरना चाहिये ताकि शहर को अच्छा मेयर मिल सके। अन्यथा भाजपा और कांग्रेस दोनों दल बारी-बारी से इस शहर के साथ छलावा करते रहेंगे। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील उनियाल ”गामा”पर दांव लगाया है।
लगभग 20-संगठनों द्वारा जगमोहन मेहंदीरत्ता नाम पर सहमति बनाई और उन्हें फूलों की माला डालकर मेयर प्रत्याशी की बधाई दी। इस पर जगमोहन मेहंदीरत्ता ने संयुक्त रूप से प्रत्याशी बनाने पर सभी का धन्यवाद दिया साथ उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि इस सुन्दर दून को शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई को विशेष रूप से ध्यान मे रखकर कार्य करने की कोशिश करूंगा। पर्यावरण से लेकर ट्रेफिक व्यवस्था व सड़क नाली आदि से जुड़े पहलुओं पर पूरा फोकस करूंगा।
आज मुख्य रूप से आई आई पी सी अनुग्रह, जन सेवा पार्टी, पीएनबी रिटायर्ड एसोसिएशन, उत्तराखण्ड महिला मंच, नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट राइट्स , शिव सेना, व्यू आफ न्यू विजन समिति, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच, जन संवाद, रोडवेज परिषद, दून चेरिटेबल एंड एजुकेशन सोसायटी, एटक, गांधी पार्क मॉर्निंग वाक समूह, प्रेरणा संगठन, केनरा बेंक एसोसिएशन, के साथ हम संगठन व पंजाबी महासभा, संयुक्त नागरिक संगठन, जगत बंधु सेवा ट्रस्ट, अमूल्य जीवन विकास चेरीटेबल सोसायटी , के साथ ही अन्य समाजिक लोगो ने हर तरह सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बैठक में जगमोहन मेहंदीरत्ता, डाक्टर मुकुल शर्मा, कमला पंत, आरिफ खान, प्रदीप कुकरेती, जन कवि अतुल शर्मा, जगराम सिंह, योगेश भट्ट, राजीव सच्चर, जयदीप सकलानी, जीएस आनन्द, आरके गैरौला, पीडी गुप्ता, रंग कर्मी गजेंद्र वर्मा, सुजाता पाल , रीना शर्मा , सोनिया भनोट , शक्ति सिंह, राकेश नन्दा , चंदन सिंह नेगी , सतीश धौलाखण्डि, रंजना शर्मा, सुनीत कुमार, साहब नकवी, प्रणव कुमार, विनोद कुमार, प्रमिला, रश्मि, देवेन्द्र सेनी, जीएस नेगी, राजेश पाँथरी, अशोक भाटिया, गणेश चंद, काजल घई, आरपी तिवारी, प्रेम गुसाई, सुशील त्यागी आदि उपस्थित रहे।
वहीं नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए शनिवार को कांग्रेसी नेता दिनेश अग्रवाल समेत 11 दावेदारों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की। अब तक कुल 21 लोग मेयर के लिए नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। पहले दिन मेयर पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
सुबह से ही दावेदारों की भीड़ नामांकन पत्र खरीदने के लिए निगम परिसर स्थित बैंक ब्लॉक पर पहुंचने लगी। निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन अरविंद पांडेय ने बताया कि कांग्रेसी नेता दिनेश अग्रवाल, रजनी रावत, पुनीत मित्तल समेत 11 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। रजनी रावत ने तीन, दिनेश अग्रवाल ने चार नामांकन पत्र खरीदे। उन्होंने बताया कि राजनीतिक पार्टी की ओर से मेयर पद का दावेदार का नाम साफ नहीं होने के कारण शनिवार को केवल 11 नामांकन पत्र बिके।
सोमवार और मंगलवार को नामांकन पत्रों की बिक्री अधिक होने की संभावना है। शनिवार को पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पुनीत मित्तल, रजनी रावत, सुशील ममगाईं, राजकुमार पुरोहित, विजय कुमार बौड़ाई, टीसी भारती, विभूति भूषण, संजय गोयल, हरीश थपलियाल, संजय भट्ट ने नामांकन पत्र खरीदे।