- माता श्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने पंजाब ट्रेन हादसे पर जताया गहरा दुःख
- सम्बोधन में अमृतशहर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की
- दूसरे दिन समाजसेवी माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का हुआ सम्मान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) : अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के दूसरे दिन माता श्री मंगला देवी जी ने हिमाचल और उत्तराखंड राज्यों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया आमजन को मुहैया करवाने की बात अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा वे उत्तराखंड के सतपुली जैसा एक मल्टीस्पेशयलटी हॉस्पिटल यहां भी बनाना चाहेंगे ताकि यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने कहा इसके लिए राज्य सरकार को जमीन उपलब्ध करवानी होगी यह हॉस्पिटल बिल्कुल निःशुल्क होगा जैसा कि सतपुली उत्तराखंड में हम सेवाएं दे रहे हैं, सतपुली मेंएक साल में 80 हज़ार लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया ।
अपने सम्बोधन में समाजसेवी माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी ने दशहरा पर पंजाब के अमृतशहर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अमृतसर में दशहरा मेले में रेल पटरी पर हुए हादसे की खबर सुनकर हमारा मन बहुत दुखी हैं। इस दुखद समय में हम सब उन परिवारों के साथ है जिन्होंने इस दुर्घटना में अपना सब कुछ खो दिया है। हम इस हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।
माता श्री मंगला माता शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कुल्लू दशहरा मेले के दूसरे दिन ढालपुर मैदान में लाखों की संख्या में देश -विदेश से आये लोगों को सम्बोधित कर रही थी।इस दौरान हिमाचल सरकार के मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सहित हिमाचल प्रदेश के गणमान्य लोगों ने माता श्री मंगलाजी एवं भोले जी महाराज जी का परम्परागत रूप से सम्मानित किया।
इस मौके पर माताश्री मंगला जी कहा कि हम उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, फिर वह स्वास्थ्य-शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर गरीब एवं जरूरतमंदों लोगों की मदद की बात। हम निरंतर इन लोगों को सहयोग कर रहे हैं। माता मंगला जी ने हिमाचल सरकार से आग्रह किया कि आप हमें इस क्षेत्र में जमीन प्रदान कर दिजिए हम यहां स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए नयी योजनाओं को धरातल पर उतारकर हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य की सेवाओं को उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे जो इलाज के अभाव में अपना जीवन अधर में छोड़ जाते हैं।
कुल्लू दशहरा में निमंत्रण देने के लिए माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी ने हिमाचल सरकार और वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम भगवान रघुनाथजी एवं माँ भुवनेश्वरी से आप सबके बेहतर एवं सफल भविष्य की कामना करते हैं।
कुल्लू दशहरा में आने के लिए माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी का आभार प्रकट करते हुए विधायक गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हम देवभूमि हिमाचल के जनता की तरफ से आपका अभिवादन करते हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि यह हम हिमाचल वासियों का सौभाग्य है कि हमें माताश्री मंगलाजी एवं भोलेजी महाराज जी जैसे संतो का आशीर्वाद मिल रहा है। आप हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के माध्यम से हमारे प्रदेश के जरूरतमंदों एवं गरीब लोगों के उत्थान के लिए जिस तरह से निरंतर कार्य कर रहे हैं। यह हम सब के किसी वरदान से कम नहीं है। इसके लिए हम तह दिल से आपका आभार प्रकट करते हैं।
इस मौके पर कुल्लू देवी-देवता कारदार संघ के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में देश-विदेश आएं शैलानी और श्रद्धालु भी इस समारोह में मौजूद थे। कुल्लू दशहरा उत्सव के दूसरे दिन चांद अफजल कादरी ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
देखिये माता श्री मंगला जी ने क्या कहा अपने सम्बोधन में …….