SPORTS

चुनौतियों को अवसर के रूप में स्वीकार करना बङी बात : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

प्रधानमंत्री जी ने की है दिव्यांगजनों की हमेशा हौसला अफजाई 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चुनौतियों को अवसर के रूप में स्वीकार करना बड़ी बात है। भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम आज वर्ल्ड चैम्पियन है। प्रधानमंत्री जी ने भी दिव्यांगजनों की हमेशा हौसला अफजाई की है। उन्होंने भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम के खिलाडियों को अपने आवास पर आमंत्रित कर उन्हें प्रोत्साहित किया था। दिव्यांगजनों के प्रति यही सोच और भावना हम सभी में होनी चाहिए। 

यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार शाम सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में भारत व नेपाल की ब्लाइंड क्रिकेट टीम के खिलाडियों ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट के दौरान कही । इस दौरान मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर उनके आवास आए खिलाडियों ने अपने अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री ने 2 लाख रूपये की सहयोग राशि देने की बात कही। उन्होंने  बताया गया कि देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में भारत व नेपाल की ब्लाइंड क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज चल रही है। इसका आयोजन यूसर्क, सीएबीटी, टीएचडीसी, यूआईएचएमटी, इंडसइंड बैंक और समर्थनम ट्रस्ट फार डिस्एबल्ड के सौजन्य से 6 से 8 दिसम्बर तक हो रहा है।

इस अवसर पर  डॉ ओमप्रकाश नौटियाल,  श्री ललित जोशी, श्री शैलेन्द्र यादव, भारत व नेपाल की टीमों के कोच, अधिकारी व खिलाडी मौजूद थे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »