World News
संयुक्त घोषणापत्र में शामिल हुआ सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा
-
पाकिस्तान को एससीओ में लगा दोहरा झटका
-
पहले भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने पाक को घेरा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शुक्रवार को आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उस पर जमकर निशाना साधा। उसके तकरीबन दो घंटे बाद सभी आठ सदस्य देशों की तरफ से जारी बिश्केक घोषणापत्र में सीमा पार से आतंकवाद को दुनिया के समक्ष सबसे बड़ी चुनौतियों के तौर पर रखा गया।
राजनयिक प्रोटोकॉल तोड़कर इमरान ने करवाई अपनी फजीहत
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राजनयिक प्रोटोकॉल तोड़कर फिर अपनी फजीहत करवाई है। गुरुवार को शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन हॉल में खड़े थे, तब इमरान खान अपनी सीट पर बैठे रहे। इस चूक के लिए सोशल मीडिया में उन्हें खूब ट्रोल किया गया। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में इमरान बैठे दिख रहे हैं, जबकि दुनिया के बाकी नेता और वरिष्ठ अधिकारी खड़े हैं। इमरान के नाम का जब एलान हुआ, तो वह थोड़ी देर के लिए खड़े हो गए, लेकिन दूसरे नेताओं के बैठने से पहले ही वह फिर अपनी सीट पर बैठ गए।