ALMORAEDUCATIONUTTARAKHANDUttarakhand

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई इंटर की छात्रा

Inter student caught cheating in Uttarakhand board exam

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित बोर्ड परीक्षा में नकल का पहला मामला अल्मोड़ा जनपद से प्रकाश में आया है। राजकीय इंटर कॉलेज मजखाली में एक छात्रा नकल करती पकड़ी गई। सचल दल ने छात्रा को रंगे हाथ पकड़ कार्रवाई की। जिसके बाद उसकी उत्तर पुस्तिका और नकल सील कर रामनगर भेज दी गई है।

बड़ी खबर: अगले 24 घंटे बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना

फिजिक्स की परीक्षा में कर रही थी छात्रा नकल
इन दिनों जिले भर में बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रहीं हैं। सोमवार को इंटर मीडिएट की फिजिक्स की परीक्षा थी। पारदर्शी और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में सघन चेकिंग भी की गई। इस दौरान डायट प्राचार्य जीजी गोश्वामी के नेतृत्व में सचल दल राजकीय इंटर कॉलेज मजखाली पहुंची। टीम ने वहां पहुंचकर परीक्षार्थियों की तलाशी ली।

उत्तर पुस्तिका और नकल सील कर भेजी रामनगर
परीक्षा देते हुए परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका भी परखी। इस दौरान कुमारी श्वेता पर शक होने पर टीम ने उसकी उत्तर पुस्तिका की बारीकी से जांच की। चेकिंग में उत्तर पुस्तिका के बीच में नकल पाई गई। बता दे छात्रा को पन्नें में नकल करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद छात्रा की उत्तर पुस्तिका और नकल कक्ष निरीक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापक ने सील कर दी।

मुख्यमंत्री धामी ने नियुक्त किया भारतीय वन सेवा के इन रिटायर्ड अधिकारी को अपना सलाहकार

उत्तर पुस्तिका सील कर रामनगर भेज दिया गया। केंद्र में नकल होते पाए जाने से हड़कंप मच गया। अब छात्रा अन्य परीक्षाएं तो दे सकेगी। लेकिन इस मामले में उसके अभिभावकों को रामनगर बोर्ड जाना पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पुस्तिका और नकल सील कर रामनगर भेज दी है छात्रा के खिलाफ आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »