Chief Minister Dhami appointed this retired officer of Indian Forest Service as his advisor
उत्तराखण्ड शासन संस्कृति, धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला अनुभाग देहरादून, दिनांक २० मार्च, 2023
बड़ी खबर: अगले 24 घंटे बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना
एतद्वारा श्री बी०डी० सिंह, सेवानिवृत्त, भारतीय वन सेवा, हाल निवासी- 70 इन्दिरा इन्कलेव देहरादून को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में उनके पूर्व अनुभव को दृष्टिगत रखते हुये चार धाम यात्रा एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में मुख्यमंत्री के सलाहकार (अवैतनिक) के रूप में को टर्मिनस आधार पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मुख्यमंत्री की स्वेच्छा अथवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल, जो भी पहले हो बशर्ते उक्त नियुक्ति इससे पूर्व ही समाप्त न कर दी जाय तक नियुक्ति प्रदान किये जाने की भी राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।