अब टिहरी में ऑल वेदर रोड का फर्जी तरीके से ले लिया मुआवजा

- आरोपी के खिलाफ दर्ज होगा मामला
नयी टिहरी : ऑल वेदर रोड निर्माण के तहत एनएच -94 में पूर्व में भुगतान हो चुके भूमि के मुआवजे को फर्जी तरीके से एक बार और हासिल करने का मामला प्रकाश में आया है। जिला प्रशासन ने मामले का खुलासा करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मामला चंबा ब्लॉक के जड़धार गांव के कुकर बागी तोक का है।
एनएच प्रभारी अधिकारी व एडीएम डॉ. एके बरनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल वेदर रोड को लेकर एनएच-94 के चंबा ब्लॉक जड़धार गांव के कुकर बागी के पपेन्द्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने अपने ताऊ दर्शन सिंह पुत्र रतन सिंह से पॉवर ऑफ अटार्नी लेकर जिला मुख्यालय नई टिहरी पहुंचे। जहां उन्होंने एनएच प्रभारी अधिकारी को बताया कि उनके ताऊ दर्शन सिंह चलने-फिरने में असमर्थ है। एनएच-94 में उनकी जो भूमि अधिकृत की गई है, उसके भुगतान में उनके ताऊ का आधा हिस्सा व एक बट्टा दसवां हिस्सा उसका है।
पपेन्द्र ने बताया कि उनके ताऊ अपने हिस्से का प्रतिकर भी उसे देने को तैयार है। प्रशासन ने दस्तावेजों व दो गवाह बलवीर सिंह व नटराज सिंह के सत्यापन के आधार पर पपेन्द्र सिंह को 73 लाख 63 हजार दो सौ रुपये का प्रतिकर भुगतान का चेक बीते 15 नवंबर को दिया। लेकिन उसके बाद दर्शन सिंह प्रतिकर के कागजात बनाने को लेकर जिला मुख्यालय नई टिहरी पहुंचे और प्रतिकर से संबंधित दस्तावेज तैयार कर 63 लाख 85 हजार छह सौ 42 रुपये का टे्रजरी से चेक बीते शुक्रवार को प्राप्त किया।
टिहरी एसडीएम के अर्दली ने दर्शन सिंह के प्रतिकर भुगतान को सत्यापित किया। सत्यापन के बाद जैसे ही उन्हें जानकारी मिली की दर्शन सिंह भुगतान पूर्व में हो चुका है, उन्होंने इसकी जानकारी एनएच प्रभारी अधिकारी को दी। जिस पर एनएच प्रभारी ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दर्शन सिंह से चेक वापस लेकर कैंसिल कर दिया व पपेन्द्र सिंह के चेक के भुगतान पर रोक लगा दी। प्रतिकर के मामले में चारों लोगों के खिलाफ एनएच प्रभारी ने एफआरआई दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।