UTTARAKHAND

इंस्पिरेशन और उत्तराखंड की नौनी की हुई लॉन्चिंग

पत्रकारिता से स्टार्टअप की ओर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। इंस्पिरेशन पीआर और इवेन्ट्स के साथ ही उत्तराखंड की नौनी की मंडे को लॉन्चिंग हुई। बाल आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने लॉन्चिंग के समय इस स्टार्टअप की तारीफ की और कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड की नौनी ने यानी लड़कियों ने ये कदम उठाया है। ये निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा।

इस मौके पर बतौर मुख्य अथिति ऊषा नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की नौनी फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल से जिस तरह से उत्तराखंड की संस्कृति को दिखाया जा रहा है तो ये संदेश बहुत दूर तक जाएगा। बतौर विशिष्ट अथिति ब्लेसिंग फार्म के ओनर श्रवण वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति के लिए कुछ अलग तरीके से काम करने की जरूरत थी जो अब हो पाएगा।

इस मौके पर हिमालया ट्री के प्रोडक्ट के बारे में भी प्रवीन काला की ओर से पत्रकारों को जानकारी दी गई। इंस्पिरेशन और उत्तराखंड की नौनी की शरुआत करने वाली नलिनी गोसाईं और साक्षी पोखरियाल ने कार्यक्रम में आये सभी लोगो का धन्यवाद दिया औऱ बताया कि इस स्टार्टअप के तहत राज्य की संस्कृति को संजोने के साथ ही कुछ नए तरीके से काम करने की को प्लानिंग है। कार्यक्रम में विमला बर्थवाल, रमा गोयल, सेवा सिंह मठारू आदि उपस्थित थे

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »