झाड़ियों के पीछे मिला बच्ची का क्षत-विक्षत शव
आरोपी पुलिस को करता रहा था गुमराह
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
कोटद्वार । कोटद्वार में दो दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद दस साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी। आरोपितों की निशानदेही पर बुधवार शाम पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने मालगोदाम के पीछे झाड़ियों से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, भारी तादाद में कोतवाली पहुंची महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और गिरफ्तार आरोपितों को फांसी देने की मांग की।
दरअसल, सोमवार सुबह क्षेत्र की एक बस्ती निवासी व्यक्ति ने अपनी दस वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि सोमवार शाम उनकी बेटी घर के समीप दुकान में सामान खरीदने गई थी। सामान घर में देने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ पड़ोस में खेलने की बात कहकर चली गई, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी। बुधवार सुबह पुलिस ने संदेह के आधार पर क्षेत्र के ही पदम थापा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।